जैप 9 में पुलिस मेंस एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया पूरी, हुआ 90% मतदान
21 पदाधिकारी, छह प्रतिनिधि व 33 डेलिगेट के लिए 800 मतदाताओं में से 757 ने दिया वोट
साहिबगंज. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जैप 9 शाखा का चुनाव रविवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ. मतदान करने के लिए वोटरों की लंबी कतार जुटी रही. लोग कतार में खड़े होकर अपने-अपने प्रत्याशियों को अपना मत दे रहे थे. चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष संयुक्त मंत्री, केंद्रीय सदस्य, अंकेक्षक व वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि के पद पर होना था. तैयारी तीन गुटों में लोगों ने अपने-अपने सहयोगी के मदद से किया है. चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत सुरक्षित करने के लिए वोटरों को लुभाने के लिए जैप-9 परिसर में मेहनत भी किया. इधर, चुनाव पदाधिकारी पुलिस मेंस एसोसिएशन दुमका के किशोर कुणाल, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, अंकेक्षक नवीन कुमार शुक्ला चुनाव साहिबगंज के पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे, जबकि डेविड हांसदा को चाईबासा और बैद्यनाथ तिवारी को गिरिडीह का चुनाव पदाधिकारी बनाया गया, जिनके नेतृत्व चुनाव प्रक्रिया को पूरी की गयी. जैप 9 परिसर में मतदाताओं की संख्या 267 है, जबकि अन्य मतदाता झारखंड के कई जिलों में पदस्थापित हैं, जिनका मतदान भी रविवार किया जा रहा है. कुल मतदाताओं की संख्या 1021 है, जबकि 71 लोग जम्मू कश्मीर ड्यूटी जाने के पूर्व ही मतदान कर चुके हैं. मुख्य चुनाव पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि 800 उपलब्ध मत में से 757 लोगों ने अपना मतदान किया है, जो 90% मतदान शांतिपुर पर सफल रहा है. बाहर के जिलों से रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को वोटों की गणना की जायेगी. इसके बाद जीते प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी. किस गुट से कौन-कौन हैं उम्मीदवार गौरतलब हो कि प्रथम गुट में अध्यक्ष के पद पर संजय कुमार यादव, उपाध्यक्ष के पद पर मुकेश कुमार यादव, सचिव के पद पर अमित कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष के पद पर रंजन हेंब्रम, संयुक्त मंत्री के पद पर अमित कुमार झा, केंद्रीय मंत्री के पद पर कादर खान, अंकेक्षण के पद पर कन्हाई रविदास, वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि के पद पर मदन मंडल व दिनेश मंडल है. दूसरे गुट में अध्यक्ष के पद पर अभिजीत मरांडी, उपाध्यक्ष के पद पर हरिओम तिवारी, सचिव के पद पर धीरज कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष के पद पर दिनेश कुमार महतो, संयुक्त मंत्री के पद पर दीनदयाल यादव, केंद्रीय सदस्य के पद पर विनोद साह, अंकेक्षक के पद पर संतोष कुमार सिंह, वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि के पद पर रतन कुमार व विजेंद्र यादव अपना पर्चा दाखिल किया है. तीसरे गुट में अध्यक्ष के पद पर सौमित्र कुमार सेन, मंत्री के पद पर मुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर पवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर धनंजय कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री के पद पर सुनील मरांडी, केंद्रीय सदस्य के पद पर अजय कुमार पासवान, अंकेक्षक के पद पर सीताराम पासवान, वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि के पद पर हिमांशु शेखर सिंह व निवास कुमार ने पर्चा दाखिल किया है. वही अपना किस्मत आजमाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार में अध्यक्ष के पद पर रविंद्रनाथ वैध व निरंजन महतो, केंद्रीय सदस्य के पद पर अरविंद कुमार राय, अंकेक्षक के पद पर अमित प्रकाश, वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि के पद मिंटू कुमार गुप्ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है