पीबीटीजी गांवों में अब पेयजल की समस्या होगी दूर
पीएम जनमन योजना अंतर्गत 2024-25 के तहत पीबीटीजी गांव में 27 सोलर मोटर पंप निर्माण होना है.
तालझारी. प्रखंड अंतर्गत पीबीटीजी गांवों में अब पेयजल की समस्या दूर होगी. आनेवाले गर्मी में पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. लोगों को पीएम जनमन योजना अंतर्गत 2024-25 के तहत पीबीटीजी गांव में 27 सोलर मोटर पंप निर्माण होना है. बीडीओ पवन कुमार ने बताया कि जन-मन योजना के तहत प्रखंड के बाकुड़ी, बड़ा दुर्गापुर, सालगाछी संथाली, भतभंगा संथाली, वृंदावन, करणपुरा सकड़भंगा व तालझारी पंचायत के विभिन्न पीबीटीजी गांव में सोलर मोटर पंप निर्माण के लिए 2024 अगस्त में ऑडर हुई थी. कार्य की अवधि तीन माह की दी गयी थी. बीडीओ पवन कुमार ने विभाग के जेइ अनुपम कुमार से इस संबंध में जानकारी ली. कहा कि 27 सोलर मोटर पंप निर्माण को लेकर 10 पीबीटीजी गांव में बोरिंग करवा दिया गया. जल्द ही निमार्ण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है