प्रशासनिक : ऑब्जर्वर ने बरहरवा व कोटालपोखर के बूथों का किया निरीक्षण
कोटालपोखर थाना क्षेत्र के बंशीकांटा, श्रीकुंड, कोटालपोखर मिडिल स्कूल, कोटालपोखर पंचायत भवन, केशवपुर व बरहरवा थाना क्षेत्र के झिकटिया, हरिजन टोला समेत अन्य स्थानों के मतदान केंद्र पर पेयजल, विद्युत, मतदाताओं के आने-जाने का द्वार एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
कहा : पेयजल, शौचालय व बिजली की व्यवस्था रखें दुरुस्त प्रतिनिधि, बरहरवा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर सह उत्तराखंड कैडर के आइएएस युगल किशोर पंत ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा व कोटालपोखर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोटालपोखर थाना क्षेत्र के बंशीकांटा, श्रीकुंड, कोटालपोखर मिडिल स्कूल, कोटालपोखर पंचायत भवन, केशवपुर व बरहरवा थाना क्षेत्र के झिकटिया, हरिजन टोला समेत अन्य स्थानों के मतदान केंद्र पर पेयजल, विद्युत, मतदाताओं के आने-जाने का द्वार एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अपने साथ मौजूद बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास को निर्देश दिया कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा व कोटालपोखर में जितने भी मतदान केंद्र हैं, सभी स्थानों में हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराना है. मौके पर अंचलाधिकारी रामजी वर्मा, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है