सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का किया गया मुल्यांकन
बैठक के बाद समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने सदर अस्पताल के पुरुष सामान्य वार्ड, महिला सामान्य वार्ड, ड्यूटी कक्ष, ब्लड बैंक, ओटी, सेंट्रल लैंब का निरीक्षण किया.
साहिबगंज. सदर अस्पताल के वेयर हाउस में बैठक जिप अध्यक्ष माेनिका किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन व रखरखाव के लिए सदर अस्पताल के आंतरिक आवश्यकताओं के मूल्यांकन किया. बैठक मे 14 अक्तूबर 2024 को अस्पताल प्रबंधक समिति की हुई बैठक में लिए गये निर्णय सदर अस्पताल के आंतरिक आवश्यकताओं का आंकलन विस्तारपूर्वक की गयी. अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जरूरत के सामान की खरीदारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. साथ ही मरीजों के हित में सभी कार्य करने की बात कही. बैठक के बाद समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने सदर अस्पताल के पुरुष सामान्य वार्ड, महिला सामान्य वार्ड, ड्यूटी कक्ष, ब्लड बैंक, ओटी, सेंट्रल लैंब का निरीक्षण किया. आवश्यकताओं के हिसाब से चेंजर लगाने, सोलर प्लांट के लिए केबल की खरीदारी करने, अस्पताल व क्वाटर के लिए अलग-अलग पानी का कनेक्शन करने, पीएसए प्लांट में सीसीटीवी कैमरा लगाने, ब्लड बैंक भवन का रंग-रोहन, ब्लड बैंक के लिए छह टेबल, थ्री सीटर चेयर खरीदने, 20 आयरन रैंक खरीदने, पानी के लिए तीन आरओ कैंट खरीदने, बीएमडब्ल्यू ट्रॉली खरीदने, इन्वर्टर व बैटरी, छह पीस स्टैंड वाला बीपी मशीन व तीन टेबल टॉप बीपी मशीन खरीदने पर विचार विमर्श किया. मौके पर डीएस डॉ मोहन मुर्मू, चंद्रेश्वर सिन्हा, प्रशासनिक डीएस डॉ मुकेश कुमार, महिला चिकित्सक डॉ पूनम कुमारी, अस्पताल प्रबंधक यशवंत राव, प्रभारी भंडारपाल प्रवीण कुमार सक्सेना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है