सनमनी पहाड़ में छापेमारी कर तस्करों के चंगुल से तीन बच्चों को कराया मुक्त

मामले में एक को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 8:14 PM
an image

राजमहल. पुलिस ने मानव तस्करी कर ले जा रहे तीन बच्चों को मुक्त कराया है. गिरोह के सदस्य को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि तीनपहाड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति थाना क्षेत्र से नाबालिग बच्चों को बहला फुसला कर बाहर ले जाने की फिराक में हैं. सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने सनमनी पहाड़ में छापेमारी अभियान चलाकर तीन नाबालिग बच्चों को बरामद किया. एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया, उसकी पहचान बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत सनमनी पहाड़ निवासी गंगा पहाड़िया के रूप में की गयी है. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नाबालिग बच्चों को काम करवाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिल्ली ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कांड संख्या 07/25 बीएनएस एवं बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में एसआइ महेंद्र कुमार, एएसआइ मो जमील, महिला जवान सुनीता मुर्मू, हवलदार संजय कुमार, मो आजम व सुनील मंडल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version