बरहेट से अजय हेंब्रम, जेएलकेएम से मोतीलाल, लोकहित अधिकार पार्टी से नंदलाल, निर्दलीय प्रत्याशी नईम शेख व सद्दाम हुसैन के अलावा रंधीर एवं डॉ इनोसेंट ने किया नामांकन
इलेक्शन-2024. राजमहल विधानसभा सीट पर पांच एवं बोरियो व बरहेट सीट में एक-एक प्रत्याशी ने किया नामांकन
साहिबगंज. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन के तहत सोमवार को राजमहल सीट से पांच प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया. झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी मोतीलाल सरकार, लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल साहा, निर्दलीय प्रत्याशी नईम शेख, सद्दाम हुसैन व रंधीर कुमार चौरसिया ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार के समक्ष निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी मोतीलाल सरकार मंगलहाट एवं मंडई के क्षेत्र से जुलूस निकालकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नईम शेख भी उधवा एवं राजमहल के मनसिंहा क्षेत्र से बाइक रैली एवं चार पहिया वाहनों में अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. उधर, सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. कार्यालय के बाहर बैरियर लगाया गया. वहीं, निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं और जो नजीर रसीद खरीदे हैं वैसे लोगों को आदर्श आचार संहिता पालन करने का आदर्श आचार संहिता पालन करने का निर्देश दिए हैं. बोरियाे विधानसभा से एक प्रत्याशी ने किया नामांकन फोटो नं 28 एसबीजी 28 है कैप्सन – सोमवार को नामांकन दाखिल करते इनोसेंट सोरेन प्रतिनिधि, साहिबगंज नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन बोरियो विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इनोसेंट सोरेन ने नामांकन दाखिल किया. सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार के समक्ष दाखिल किया. निर्दलीय इनोसेंट सोरेन ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद इनोसेंट सोरेन ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था और कृषि में वैज्ञानिक सुधार उनकी पहली प्राथमिकता होगी. बरहेट विधानसभा से एक प्रत्याशी ने किया नामांकन फोटो नं 28 एसबीजी 30 है कैप्सन – सोमवार को नामांकन दाखिल करते अजय हेम्ब्रम साहिबगंज. बरहेट विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोबिन हेंब्रम के पुत्र अजय हेंब्रम ने नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम भगत के समक्ष नामांकन दाखिल किया. मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. तीनों विधानसभा में छह प्रत्याशियों ने एक-एक सेट में दूसरी बार डाला पर्चा साहिबगंज. राजमहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा व झामुमो व निर्दलीय के प्रत्याशियों ने दूसरे सेट में सोमवार को नामांकन दाखिल की. भाजपा के प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा एवं झामुमो के प्रत्याशी एमटी राजा व निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव ने अपने दूसरे सेट पर नामांकन पर्चा दाखिल किए हैं. बोरियो विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी धनंजय सोरेन ने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया धनंजय सोरेन इससे पूर्व 24 अक्तूबर को एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. बरहेट विधानसभा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि व निर्दलीय जोसेफ सोरेन के प्रतिनिधि ने नामांकन दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है