वेतन वृद्धि के आधार पर महंगाई भत्ता व बीमा दे सरकार
विरोध. विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा परियोजना कर्मियों ने दिया एक दिवसीय धरना
साहिबगंज. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को डीएसइ कार्यालय प्रांगण के पास धरना दिया. वेतन वृद्धि के आधार पर महंगाई भत्ता, समूह एवं चिकित्सा बीमा तथा सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना देते कर्मियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो सात व आठ अक्तूबर को राज्य स्तर पर धरना दिया जायेगा. धरना प्रदर्शन में शामिल संघ जिला उपाध्यक्ष शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि शिक्षा परियोजना कर्मी के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कर्मियों ने धरनादिया. मौके पर एमआइएस समन्वयक मनीष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो अहसान अहमद, अटल बिहारी भगत, राजेश्वरी प्रसाद सिंह, समीर मुर्मू, दीपक मंडल, कुणाल किशोर, मनोहर, मंगल, सुनील टुडू, सुकृति कुमारी के अलावा अनिता टुडू, एल्सा सोरेन, तस्लीम कौसर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है