कार्यशाला में ऊर्जा संरक्षण पर दिया गया टिप्स
. जिरेडा की ओर से पोखरिया के होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
साहिबगंज. जिरेडा की ओर से सोमवार को पोखरिया स्थित एक होटल में ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बिजली विभाग के शंभू नाथ चौधरी, नगर परिषद के सहायक इंजीनियर फैसल अमन, सिटी मैनेजर वीरेश यादव शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों ने कहां कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के उपाय की जानकारी होना जरूरी है, जिस तरह एन्वायरमेंट चेंज हो रहा है, इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. वर्तमान समय में ऊर्जा संरक्षण क्यों आवश्यक है? कैसे हम उसके उपाय ढूंढ सकते हैं? पर जरेडा के ऑडिटर डॉ चंदन तिवारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में ऊर्जा संरक्षण जरूरी है. इस क्षेत्र में नगर परिषद व नगर पंचायत की सहभागिता जरूरी है. सरकार के हर योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर लाना उद्देश्य है. ऊर्जा संरक्षण में आम जनमानस की भूमिका अहम होगी. मौके पर वार्ड पार्षद गोपाल चोखानी, कौशल किशोर ओझा आदि मौजूद थे. ग्रीन टीम के शैलेश, अंजलि व मधु कुमारी का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
