Sahibganj News: बंद घर से एक लाख नकद व 30 लाख रुपये के आभूषण चोरी
जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद घर से चोरों ने लाखों की नकदी व आभूषण की चोरी कर ली.
जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद घर से भीषण चोरी का मामला सामने आया है. घर वाले शहर से बाहर गये थे. वापस लौटने पर देखा कि, घर में चोरी हो गयी है. उन्होंने पहले 112 में कॉल कर पुलिस को जानकारी दी गयी. इसके बाद पीड़ित शिव नारायण सिंह ने एसपी को आवेदन दिया है. आवेदन में जिक्र किया है कि 25 नवंबर को वह अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्रवधू को लेकर अपने साले के गृह प्रवेश पूजा में शामिल होने के लिए रांची गये थे. मेरे मकान में मेरी पुत्री देखभाल कर रही थी. इसके बाद मेरी पुत्री भी किसी काम से घर में ताला लगाकर भागलपुर बिहार चली गयी. एक दिसंबर को जब मेरी पुत्री घर वापस आयी तो देखा कि अंदर सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. अलमारी का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. इसके बाद इसकी जानकारी हम लोगों को दी गयी. हम सब रांची से जब साहिबगंज पहुंचे और छानबीन किया तो देखा कि अलमारी में रखें सोने की नेकलेस तीन पीस वजन करीब 13 भर, सोने के कान का बाली चार जोड़ी वजन करीब 1.5 भर, सोने का चेन तीन पीस वजन 3.5 भर, सोने का जितिया 6 पीस वजन 1.5 भर, सोने का मोती 8 पीस वजन आधा भर, नाक का बेसर 26 पीस वजन ढाई भर, सोने का अंगूठी 6 पीस वजन दो भर, एक पीस सोने का मंगलसूत्र वजन 1.5 भर, सोने का लॉकेट चार पीस वजन एक भर, सोने का कंगन 4 जोड़ी वजन 8 भर, नथ और सोने का टीका तीन तीन पीस वजन दो भर सहित 25 जोड़ी चांदी का पायल, चांदी की बिछिया 15 जोड़ी 15 भर वजन, 10 पीस पान सुपारी चांदी का, 5 पीस मठिया वजन करीब 20 भर, चांदी का सिक्का दो पीस, चांदी का मछली वजन 5 भर, एक पीस चांदी की थाली वजन 20 भर, चांदी का गिलास एक पीस, चांदी की कटोरी तीन पीस, चांदी के चम्मच दो पीस, तीन पीस चांदी की अंगूठी, चांदी के मंगलसूत्र व कमरबंद, चांदी की बुंदिया के अलावा एक लाख रुपए नगद की चोरी हो गयी. उन्होंने चोरी हुए सामान की कुल अनुमानित कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है