किलोमीटर भत्ता नहीं बढ़ने पर आंदोलन होगा तेज

यूनियन के सदस्यों ने रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध खोला मोर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:51 PM
an image

साहिबगंज. रेलवे स्टेशन की संयुक्त क्रु-बुकिंग लाॅबी के सामने गुरुवार को इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के आवाह्न पर रनिंग कर्मचारियों ने किलोमीटर भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के साथ ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के अलावा ऑल इंडिया एसटी/एससी एसोसिएशन का भी समर्थन मिला. वहीं यूनियन के सदस्यों ने रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर एकजुटता दिखाते हुए सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोला, नेतृत्व कर रहे इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सचिव रंजीत कुमार पासवान ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी से अधिक हो जाएगा. तब अन्य सभी भत्ते को 25% बढ़ा दिया जायेगा. जबकि रेलवे बोर्ड ने रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर भत्ते को बढ़ाने से इनकार कर दिया है, इस फैसले को कर्मचारियों ने विरोध प्रकट किया, रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आगे आंदोलन को तेज किया जायेगा. मौके पर शाखा सचिव रंजीत पासवान, केके कुणाल, जनार्दन पासवान, शत्रुघ्न पासवान, मनोज काशी, रवि कुमार, मुकेश कुमार, पीके प्रभाकर, रोहित गोंद, गोपाल कुमार, सुमित गोंद, दीपक कुमार, मनीष कुमार, धनंजय कुमार, नीरज कुमार, एनके प्रभाकर, एके चौरसिया सहित रनिंग कर्मचारी व गार्ड सहित रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version