18 साल से पहले मोटरसाइकिल या कोई वाहन चलाने के लिए नहीं दें : एसपी
संत जेवियर्स स्कूल साहिबगंज में 58वां सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
साहिबगंज. संत जेवियर्स स्कूल साहिबगंज में शनिवार को एक्सवीफिस्टा 58वां सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया. इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एसपी अमित कुमार सिंह, प्रिंसिपल अरुल डौस, भीएम जोस समेत अन्य अतिथियों ने बारी-बारी से दीप जलाकर किया. बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि आप अपने बच्चों को कम उम्र में यानी 18 साल से पूर्व मोटरसाइकिल या फिर कोई वाहन चलाने के लिए नहीं दें. सड़क सुरक्षा व यातायात नियम के तहत उम्र पूरी होने के बाद ही वाहन चलाएं. इस बात की खास निगरानी अभिभावक करेंगे. उन्होंने बच्चों से भी कहा है कि अपने अभिभावक को बगैर हेलमेट या बगैर सीट बेल्ट के दोपहिया, चार पहिया वाहन चलाते देखें तो उन्हें रोककर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने को राजी करें. इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल में किसी भी ओटीपी को बिना सोचे-समझे शेयर ना करें. इससे आपके पैसे या फिर किसी अन्य चीज को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इसलिए इस बात का खास तौर पर ध्यान दें. किसी भी ओटीपी को बिना जाने सोचे समझे किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा ना करें. उन्होंने कहा कि बैंक संबंधी जानकारी बिना बैंक के अधिकारियों के अलावा कोई नहीं देता. इस मामले में खास ध्यान दें. मौके पर एसपी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. कहा कि जीवन के हर पहलू हमें कोई न कोई सीख देती है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए स्कूल प्रबंधन और प्रतिभागी बच्चे ने बड़े ही लगन और मेहनत से तैयारी की.उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पैसे का महत्व जीवन में बच्चों को जरूर समझना चाहिए.उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने लक्ष्य पर नजर रखें और आगे बढ़ें. अभिभावकों से अनुरोध करते हुए साइबर क्राइम के प्रति सूचना हो तो उन तक जरूर पहुंचाएं.इसके पहले मुख्य अतिथि एसपी अमित कुमार सिंह के विद्यालय पहुंचने पर फादर प्रिंसिपल की अगवाई में स्कूली बच्चों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया.स्कूल गेट से कार्यक्रम स्थल तक बैंड की धुन पर ले जाया गया.इस दौरान बच्चों के द्वारा पुष्पवर्षा भी की गई. वही स्कूल प्रबंधन की ओर से बुके देने के बाद शाल बढ़कर मुख्य अतिथि एसपी को सम्मानित भी किया गया.कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा कई रंगारंग और प्रेरणादाय नृत्य, संगीत नाटक भी प्रस्तुत किया गया है.इस दौरान बच्चों ने पैसे की महत्ता को लेकर एक नाटक प्रस्तुत किया किया तो वहीं कुछ बच्चों के द्वारा रंगारंग मनभावक नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.वही एक कार्यक्रम के दौरान स्वागत गीत, भांगडा नृत्य, आदिवासी संस्कृति की झलक प्रस्तुति गई और दर्शाया की किस प्रकार आदिवासी समाज धीरे-धीरे अब देश की विकास की मुख्य धारा से जुड़कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम के दौरान पेड़ पौधे और उसकी महत्ता का संदेश भी दिया गया. इस दौरान बच्चों की ओर से 28 कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसका उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वाइस प्रिंसिपल डेविड राज, सिस्टर ग्रेसी डिसुजा, बेन जॉनसन, कुणाल पाठक, आदित्य कुमार, बेंजामिन, बिप्लव, पूजा, सुषमा कुमारी, शीला, चेैताली, प्रिया पुण्यगौरव, आशीष सहित कई शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा. मौके पर डॉ विजय कुमार, डॉ सुमित कुमार, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार, बोदी सिन्हा सहित सोक्सा के दर्जनों सदस्य व सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है