प्रतिभावान बच्चों को सही मंच प्रदान करना जिला प्रशासन का उद्देश्य : डीसी

नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिलास्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:37 PM

साहिबगंज. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय (रांची) के निर्देशानुसार साहिबगंज जिलांतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिलास्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 कार्यक्रम का आयोजन सिद्धो-कान्हू सभागार में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डीसी हेमंत सती ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार इसके लिए प्रयासरत है कि जो भी हमारी प्रतिभाएं हैं, उन्हें अच्छा मंच मिल सके. चाहे खेल के क्षेत्र में हो, विज्ञान के क्षेत्र में हो, आर्ट्स के क्षेत्र में हो. किसी भी क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के अंदर कोई प्रतिभा है, तो उसको एक सही मंच प्रोवाइड करवाना करना है. मेरा आप सभी लोगों के माध्यम से जितने भी यहां पर उपस्थित हैं मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि अपने आसपास भी जितने भी लोग हैं जितने भी युवा वर्ग है उन लोगों को आप इस चीज के लिए मोटिवेट करें. हमारा युवा समाज आज तेजी से बदल रही दुनिया में अपनी पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर है. वहीं सिदो-कान्हू सभागार के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी के 22 स्टॉल लगाये गये थे. जिसमें 250 प्रतिभागी से अधिक लोगों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में ग्रीन हाइड्रोजन ग्रुप नंबर विराज कुमार, अनेश भगत, निरंजन राज ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने डीइओ डॉ दुर्गानंद झा, जिला खेल पदाधिकारी पंकज झा, एनवाइके के समन्वयक शुभम चंद्रन, एनएसएस के कुमार प्रशांत, डॉ रंजीत झा, श्याम विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. इस दौरान सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version