प्रवाह संस्था ने बरहेट की 54 हजार आबादी के अलावा तीन हजार पीवीटीजी परिवारों तक पहुंचाया लाभ – सचिव
डोरांय संथाली गांव में ‘परिवर्तन’ तथा प्रवाह संस्था के बैनर तले ‘परियोजना हस्तांतरण कार्यक्रम’ का किया गया आयोजन
बरहेट. क्षेत्र अंतर्गत डोरांय संथाली गांव में शनिवार को एचडीएफसी ‘परिवर्तन’ तथा प्रवाह संस्था के बैनर तले समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत ‘परियोजना हस्तांतरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया. अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेम्ब्रम, प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, संस्था के सचिव दिलीप दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडेय, एचडीएफसी बैंक मैनेजर मनोज झा, कृषि विज्ञान केंद्र साहिबगंज की माया कुमारी, परियोजना निदेशक मंटू कुमार, बीपीएम संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम का संचालन सुशील भगत ने किया. इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुये जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने संस्था के प्रयासों को सराहा तथा संस्था द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठाने की बात कही. वहीं, संस्था के सचिव दिलीप दुबे ने कहा कि प्रवाह संस्था ने 3 वर्षों में प्रखंड के सुदूरवर्ती 18 गांवों को चिन्हित कर लोगों को जागरूक किया तथा प्रखंड की 54 हजार आबादी के अलावे करीब 3 हजार पीवीटीजी परिवारों तक लाभ पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि झरने के पानी को इकट्ठा कर गांवों तक पहुंचाना, तालाबों का जीर्णोद्धार, हेल्थ कैंप, जेएसएलपीएस दीदीयों को मशरूम का प्रशिक्षण, गांवों में सोलर लाईट, योग्य लाभुकों में बकरी एवं मुर्गी वितरण, सुदूरवर्ती आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक केंद्रों में स्मार्ट क्लासेज के अलावे ग्राम विकास समिति द्वारा चिन्हित किसानों को सब्जियों एवं मशरूम की खेती के बारे में जानकारी देने का कार्य किया गया है. मौके पर पंचकठिया संथाली मुखिया होपना मरांडी, डोरांय संथाली की पंसस बेला किस्कू, संस्था के कर्मी दीनबंधु कुमार, देवाशीष, संतोष, पवन, सोनिया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है