हरी झंडी दिखाकर कौशल जागरूकता रथ को किया रवाना

पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:30 PM

बरहरवा. प्रखंड के कोटालपोखर तथा श्रीकुंड पंचायत से गुरुवार को जेएसएलपीएस के बीपीएम फैज आलम ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीपीएम फैज आलम ने बताया कि क्षेत्र के वैसे बेरोजगार युवक एवं युवतियां जो ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाई छोड़ चुके हैं और जिनकी आयु 18-35 वर्ष है, उनको इस कौशल रथ जानकारी और प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि पलाश के अंर्तगत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत तीन माह से लेकर एक साल तक के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी को किसी भी तरह का कोई भी खर्च वहन नहीं करना होगा. साथ ही कहा कि आगामी 15 फरवरी को बरहरवा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय मोबलाईजेशन शिविर सह पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी बेरोजगार युवक एवं युवतियों का पंजीकरण किया जाएगा. मौके पर सामुदायिक समन्वयक सेराजुल शेख, यासीन आलम, जेआरपी शाहिद अनवर, इंदु देवी, तपन रजवार, रामू रजवार के अलावे सखी मंडल की दीदी व अन्य कैडर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version