साहिबगंज. संयुक्त कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय कृषि मेला सह फल सब्जी प्रदर्शनी, उद्यानिकी संगोष्ठी एवं मात्स्यिकी कार्यशाला के दूसरे व अंतिम दिन डीसी हेमंत सती ने मेले का जायजा लिया. किसानों के लगाये फसल के प्रदर्शनी को देखा. सभी 38 स्टॉल में जाकर जानकारी ली और किसानों से वार्ता किया. वहीं किसानों के उत्पाद का लगी हुई प्रदर्शनी का गठित कमेटी ने आकलन करके बेहतर उत्पाद को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसमें गेहूं उत्पाद में हरप्रसाद पंचायत के किसान सुरेश कुमार प्रथम, गुलेंद्र कुमार द्वितीय, उधवा के राजकुमार मंडल तृतीय स्थान पर रहे. वहीं सांत्वना पुरस्कार हरप्रसाद पंचायत की सुमन महतो को मिला. मक्का में उधवा प्रखंड के देवाशीष मंडल प्रथम, रंजीत मंडल द्वितीय, हरप्रसाद पंचायत के प्रमोद कुमार तृतीय, सांत्वना पुरस्कार संतोष कुमार मंडल को मिला. अरहर में प्रथम रविन्द्र कुमार मंडल, द्वितीय सुमन कुमार मंडल, तृतीय धर्मेंद्र उरांव, सांत्वना पुरस्कार परमानंद यादव को मिला. चना में प्रथम नंदन कुमार, द्वितीय सुहागिनी हेंब्रम, तृतीय दीपांकर मंडल को मिला. सरसों में प्रथम दीपक राय, द्वितीय लक्ष्मण यादव, तृतीय रामपुकार यादव, सांत्वना पुरस्कार पुतुल देवी को मिला. नींबू में प्रथम पीताम्बर कुमार, द्वितीय संजय कुमार मंडल हुआ. स्ट्रॉबेरी में प्रथम देवाशीष मंडल, द्वितीय राजकुमारी देवी हुई. केला में प्रथम वाले मुर्मू हुआ. अमरूद में रेखा देवी प्रथम, द्वितीय अनिल कुमार शर्मा, तृतीय राजेश सिंह, सांत्वना पुरस्कार आशीष रंजन हुआ. फूलगोभी में प्रथम विकास कुमार मंडल, द्वितीय श्रीनाथ महतो, तृतीय मणिकांत चौधरी हुआ. वहीं सब्जी, फल, अनाज, फूल उत्पाद में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार देकर किसानों को सम्मानित किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य ने किसानों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं इससे पूर्व किसानों के बीच खेती बाड़ी व उद्यानिकी से संबंधित क्विज प्रतियोगिता किया गया ओर विजेता को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उद्यान विभाग की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त जेएसएलपीएस की महिला समूह को सर्टिफिकेट कीट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रीतम कुमार, कृष्णा कुमार सहित कार्यालय कर्मी व अधिकारी उपस्थित थे. स्टॉल लगाने में प्रथम जेएसएलपीएस स्टॉल लगाने में प्रथम जेएसएलपीएस, द्वितीय मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, तृतीय मशरूम उत्पादक संस्था राजमहल को मिला, गेंदा फूल उत्पादन में प्रथम रंजीत मंडल (कटहलबाड़ी), द्वितीय रवि कुमार चौधरी (सदर प्रखंड), तृतीय वंदना देवी (पूर्वी नारायणपुर) हुई. गुलदावदी फुल में प्रथम राजकुमारी देवी, द्वितीय विजय प्रकाश ओझा, तृतीय प्रकाश कुमार हुआ. डालिया फूल उत्पाद में प्रथम सुजीत बढ़ई पूर्वी नारायणपुर, द्वितीय देवाशीष मंडल हुआ. बोगेनवेली फुल उत्पाद में रसूलपुर दहला के चंदन प्रथम, गुलाब फूल उत्पाद में प्रथम आइनेस भगत (आजाद नगर), द्वितीय विकास सिंह (रसूलपुर दहला), तृतीय रंजीत मंडल (कटहल बाड़ी), सांत्वना पुरस्कार राजकुमारी देवी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है