राजमहल. ओडिशा के मोबाइल दुकान से 251 पीस मोबाइल चोरी मामले में ओडिशा पुलिस ने राजमहल में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार ओडिशा पुलिस स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से लखीपुर से राजेश घोष को आडिशा के कालाहांडी जिला में चोरी मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर राजमहल एसडीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया. राजमहल व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम हसमुद्दीन बारिश ने ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत कर तीन दिनों के लिए दिये. इसके बाद ओडिशा पुलिस गिरफ्तार राजेश घोष को अपने साथ ओडिशा ले गयी. मामले में भवानी पतना थाना कांड संख्या-348/24 मोबाइल के दुकान मालिक डीआर राव के बयान पर 29 अगस्त 2024 दर्ज किया गया था. ओडिशा पुलिस ने डॉग स्क्वायड और मोबाइल फोन के तकनीकी मदद से छापेमारी की है. गिरफ्तार युवक ओडिशा में करता था राजमिस्त्री का काम आडिशा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किये गये युवक ओडिशा में राजमिस्त्री का काम करता था. उसके साथ अन्य तीन लोग भी थे. हालांकि फिलहाल वह तीनों फरार है. उन तीनों की गिरफ्तारी को लेकर भी ओडिशा पुलिस की एक टीम छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि राजमिस्त्री का काम करते हुए मोबाइल दुकान की रैकी हुई थी. चोरी की घटना मोबाइल दुकान के दीवार में सेंधमारी कर अंजाम दिया गया था. हालांकि 251 पीस मोबाइल में 51 पीस मोबाइल को दुकान में ही छोड़कर फरार हो गया था, जिसे ओडिशा पुलिस में जब्त कर लिया था. बरियातू पुलिस ने किया नाम का सत्यापन राजमहल. रांची के बरियातू थाने की पुलिस एक अभियुक्त के नाम सत्यापन करने मंगलवार को राजमहल थाना पहुंची. बरियातू के थाना कांड संख्या 252/22 के अभियुक्त का नाम सत्यापन स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से किया है. बरियातू थाने के महिला एएसआइ एस्थेट मुर्मू मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है