सदर अस्पताल में नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने लगाया प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
एएनएम व सहिया के भरोसे कराया जाता है प्रसव
साहिबगंज. सदर अस्पताल में गुरुवार को नवजात शिशु की मौत हो गयी. परिजनों ने सदर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. कहा कि सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं रहती है. इस कारण एएनएम व सहिया के भरोसे प्रसूति महिला का प्रसव कराया जाता है. सदर अस्पताल में मौके पर चिकित्सक मौजूद होती तो शायद नवजात की जान नहीं जाती. मिली जानकारी के अनुसार प्रसूति महिला शहर के कबूतरखोपी मुहल्ला निवासी ज्योति कुमारी है. परिवारवालों ने बताया कि ज्योति कुमारी को बुधवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में रात भर ज्योति प्रसव पीड़ा से कहरा रही थी. इस दौरान कोई महिला चिकित्सक सदर अस्पताल में मौजूद नहीं थी. नर्स द्वारा सिर्फ जांच करने के बाद थोड़ी की बात कही जा रही थी. पर चिकित्सक सदर अस्पताल नहीं पहुंची. प्रसव में देर होने से नवजात शिशु मृत जन्म लिया है. नर्स ने ही नॉर्मल प्रसव कराया. वहीं मामले को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मोहन मुर्मू ने कहा कि सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है