अस्पताल के सभी बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य शुरू
सदर अस्पताल के वार्डों में बिछाया जा रहा है ऑक्सीजन का पाइप लाइन
साहिबगंज. साहिबगंज सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए कोविड 19 के समय में ही दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करायी गयी थी. साथ ही मरीजों की जान बचाने के लिए 50 बेड तक पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाया गया था. लेकिन मरीजों की जरूरत को देखते हुए एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल के 50 बेड सहित 140 बेड तक पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के सभी वार्डों के अलावे एसएनसीयू, ओटी, मॉड्यूलर ओटी के अलावे रिकवरी वार्डों के बेड तक पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए दिल्ली की ग्लोबल मंडवेज कंपनी के टेक्नीशियन द्वारा पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के सभी बेड तक ऑक्सीजन पाइप लाइन पहुंच जाने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग में भारी राशि की बचत होने लगेगी. साथ ही सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति होती रहेगी. क्या कहते है सिविल सर्जन सदर अस्पताल के सभी बेडों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए दिल्ली की ग्लोबल मंडवेज कंपनी के टेक्नीशियन द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जल्द ही ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. डॉ प्रवीण कुमार संथालिया सिविल सर्जन साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है