पहाड़िया परिवार को तीन माह से नहीं मिला अनाज
पहाड़िया समाज को नहीं मिल रहा है डाकिया योजना का लाभ
तीनपहाड़. झारखंड सरकार आदिम जनजातियों (पहाड़िया) के उत्थान के लिए एक से बढ़कर एक कदम उठा रही है, लेकिन उनका उत्थान नहीं हो रहा है. साथ ही कई कल्याणकारी योजनाएं भी चला रही है वह भी आदिम जनजाति समुदाय के पास पहुंचने से पहले ही समाप्त हो जा रही है. इसके अलावे इनको खाने के खाद्य सामग्री भी झारखंड सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जा रही है वह भी इनके पास नहीं पहुंच रहा है, जिससे इनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामला तालझारी प्रखंड के सालगाछी पंचायत का है. इस पंचायत के आदिम जनजाति के लिए डाकिया योजना के तहत डीएसडी एजेंट के माध्यम से अनाज उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें चावल, दाल, नमक आदि शामिल है, लेकिन इस योजना का लाभ इनको नहीं मिल रहा. इस पंचायत के चेंगभीटा और नगरभीटा गांव में 50 घर में लगभग 250 आबादी रहते हैं लेकिन इस गांव में तीन माह से अनाज का वितरण नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण श्याम लाल पहाड़िया, फिलिप मालतो, भीमा पहाड़िया, सुरेश मालतो, बुधना पहाड़िया, रामा पहाड़िया, चांदी पहाड़िन, गंगी पहाड़िन, मेसी पहाड़िन, भिमी पहाड़िन, सुकुरमुन्नी पहाड़िन, बुधना पहड़िया, सुंदरा पहड़िया, मालिया पहड़िया आदि ने बताया कि हम लोगों को तीन माह से अनाज नहीं दिया गया. इसकी शिकायत करने पर अधिकारी टाल-मटोल कर देते है. साथ ही कहते है कि 10 से 12 दिनों में अनाज पहुंचा दिया जायेगा, लेकिन तीन महीने बाद भी उनके हक का अनाज नहीं पहुचाया गया है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सभी ग्रामीण डीसी से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. कहते हैं ग्रामीण तीन महीने से राशन नहीं मिला है, जिसमें चावल, दाल और नमक शामिल है. पहले जो चावल देने आता था वह नहीं आ रहा है. इसकी शिकायत डीसी से करेंगे. -गंगी पहाड़िन, ग्रामीण हम लोगों को तीन महीने से अनाज नहीं मिला है. ब्लॉक में बोलने से कहा जाता है कि 10 से 12 दिनों में चला जायेगा, लेकिन अभी तक कुछ भी अनाज नहीं मिला. -मैसी पहाड़िन, ग्रामीण पहले इस तरह नहीं होता था. हर माह अनाज मिलता था, लेकिन अब तीन माह हो गया अनाज नही मिला है. कैसे हम लोगों का पेट भरेगा कोई देखता भी नहीं है. -बुधनी पहाड़िन, ग्रामीण सरकार तो अनाज भेज देता है, पर ब्लॉक से अनाज को नहीं भेजा जाता है, जिस कारण तीन महीने से किसी तरह पेट भर रहे हैं. इसकी शिकायत डीसी से करेंगे. -मैसा पहड़िया, ग्रामीण कहते हैं एजीएम डाकिया योजना का अनाज दो माह का एक साथ दिया गया है. बहुत जल्द ही अनाज का वितरण किया जायेगा. -अब्दुल सलाम, एजीएम, तालझारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है