Loading election data...

जैप-9 में पारण परेड कल, डीजीपी समेत कई पदाधिकारी पहुंचेंगे साहिबगंज

इस परेड में राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी प्रशिक्षण सुमन गुप्ता, आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार, आइजी जैक राजकुमार लकड़ा आदि अधिकारी एंव सांसद व विधायक शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2024 1:06 AM

साहिबगंज : जैप-9 वाहिनी में संचालित बुनियादी प्रशिक्षण तृतीय सत्र के अंतिम चरण में रविवार को पारण परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास जैप-9 के डीएसपी रौशन गुड़िया व ए बाडा की देखरेख में किया गया. रौशन गुड़िया ने बताया कि रविवार को प्रशिक्षुओं में पुरुष 377 व महिला 111 परेड में शामिल हुए. कहा कि सुबह 10:30 बजे जैप ग्राउड में पारण परेड शुरू होगा, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा. इसमें अन्त: विषय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बाह्य विषय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, फायरिंग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बेस्ट कैडेट ऑवर ऑल का पुरस्कार दिया जायेगा. बैंड, बाजा व वर्दी के साथ परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. मंगलवार को सुबह 10 बजे तक ग्राउड में परेड के लाइन में लग जाना है. परेड में राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी प्रशिक्षण सुमन गुप्ता, आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार, आइजी जैक राजकुमार लकड़ा, डीआइजी जैप मयूर पटेल, आइजी प्रशिक्षण ए विजया लक्ष्मी, डीआइजी दुमका संजीव कुमार, सांसद विजय हांसदा, विधायक अनंत कुमार ओझा, लोबिन हेंब्रम, डीसी हेमंत सती, जैप नौ के कमांडेट कुमार गौरव भाग लेंगे. डीजीपी पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉप्टर से सुबह 10 बजे पहुंचेंगे. सडक मार्च से जैप-9 में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर 3 बजे वापस रांची लौट जायेंगे.

6 दिसंबर से 2021 को शुरू हुआ था बुनियादी प्रशिक्षण

बुनियादी प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि 6 दिसंबर 2021, बुनियादी प्रशिक्षण समाप्ति की 18 जनवरी 2023, जंगलवार प्रशिक्षण प्रारंभ होने तिथि 27 जनवरी 2023, जंगलवार प्रशिक्षा समाप्ति की तिथि 25 फरवरी 2023, अंतिम परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि 28 फरवरी 2023, अंतिम परीक्षा समाप्ति की तिथि 16 मार्च 2023, पूरक परीक्षा प्रारंभ होने तिथि 2 मई 2023, पूरक परीक्षा समाप्ति की तिथि 4 मई 2023, बुनियादी प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं की संख्या 485 व पारण परेड में सम्मिलित योगदान दिये प्रशिक्षुओं की संख्या कुल 492 है. प्रशिक्षण अवधि 210 दिन व कुल कार्य दिवस 169 दिन है.

Next Article

Exit mobile version