शिक्षक ने छात्रों को पीटा, अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर किया हंगामा
शिक्षक ने छात्रों को पीटा, अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर किया हंगामा
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/sahibganj-1024x768.jpeg)
मंगलहाट. प्रखंड क्षेत्र के स्थित प्राथमिक विद्यालय घाटसेलमपुर में शिक्षक ने छात्रों को रूम बंद करके बेरहमी से पिटाई करने के मामले प्रकाश में आया है . मामला 11 फरवरी का है. खुलासा तब हुआ, जब विद्यालय दो दिन बंद होने के बाद शुक्रवार को विद्यालय खुला. विद्यालय के छोटू कुमार, गोपाल कुमार, अंश कुमार, अंकुश कुमार, पुष्पा कुमारी और दिवाकर कुमार समेत आधा दर्जन छात्र-छात्राओं की पिटाई की गयी थी. अभिभावक मिलोन देवी, सुलोचना देवी अन्य अभिभावक विद्यालय पहुंचकर आरोपी शिक्षक को सामने लाने एवं बेरहमी से मिटाई करने को लेकर विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. शिक्षक मिथुन कुमार सिंह ने शराब के नशे में धुत्त होकर छात्र-छात्राओं को बेरहमी से दरवाजे बंद कर पिटाई करना व बदन पर जख्म होना और ऐसे गुप्त अंग पर भी जख्म हुआ है, जहां छात्र-छात्राएं दिखाना संभव नहीं है. विद्यालय के प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि 11 फरवरी से 20 फरवरी तक राजमहल जीके में परीक्षा ड्यूटी मिथुन कुमार सिंह को दी गयी थी. पर अचानक स्कूल में आकर बच्चों को पिटाई करने का मामला आज अभिभावकों के द्वारा जानकारी मिली है. आज शिक्षक विद्यालय नहीं आये हैं. आने के बाद ही कुछ बता जा सकते हैं. शिक्षक मिथुन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई करने के दौरान ही थोड़ा बहुत मारा पीटा गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने बताया कि बीपीओ से जानकारी लेकर जांच कराने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है