डायवर्सन बहने के कारण तीन घंटे तक फंसे रहे स्कूली बच्चे
यात्री व वाहन चालक हुए परेशान
मंडरो. भारी बारिश के दौरान गुरुवार की दोपहर को तीन घंटे तक स्कूली बच्चे, यात्री व वाहन चालक ऊपरबंधा पुल का डायवर्सन बह जाने के कारण फंसा रहे. मिली जानकारी के अनुसार मिर्जाचौकी भगैया मुख्य सड़क के उपरबंधा के समीप निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर रात से ही हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार की दोपहर को तेज रफ्तार पानी बहने लगा. इसके कारण मिर्जाचौकी और भगैया आने-जाने वाले सड़क पर ऊपरबंधा के पास तीन घंटे तक संपर्क टूट रहा. इस वजह से सड़क किनारे छोटी-छोटी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. पानी की रफ्तार कम होने के बाद छात्रों को कराया गया पुल के पार पानी का बहाव कम होने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बारिश में फंसे छात्रों को एक-एक करके बांस से बनाये गये वैकल्पिक तरीके से पुल पार कराया गया. पुल पार होने के बाद छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली. इधर वाहन चालक भी पानी का बहाव कम होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके. बरसात के पहले पुल बन जाता, तो नहीं होती परेशानी ग्रामीण सनोज कुमार, जितेंद्र पंडित, महेश कुमार, निशांत कुमार आदि का कहना था कि सड़क निर्माण करवा रहे हैं. कर्मियों द्वारा भी लापरवाही बरती गयी है. यदि सूखे समय में पुल का निर्माण करा दिया जाता तो आज इस प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. लोगों का कहना था कि जिस प्रकार छात्र, यात्री व आम ग्रामीण तीन घंटे से फंसे रहे, यह कतई ठीक नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है