छह घंटे से अधिक रहा रेल ब्लॉक, कई ट्रेनें विलंब से खुली
- यात्रियों को हुई काफी परेशानी, प्लेटफाॅर्म पर घंटों गुजारना पड़ा
साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज से भागलपुर के बीच रविवार को छह घंटे का रेल ब्लॉक लिया गया था. रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पूर्व में 19 जनवरी को रेल ब्लॉक की जानकारी दी गयी थी. जानकारी के अनुसार साहिबगंज-भागलपुर रेल पथ के करमटोला स्टेशन के निकट एलसी गेट नं.-01 पीरपैंती और शिवनारायणपुर के बीच एलसी गेट नंबर-5 स्पेशल पर विभाग द्वारा मरम्मत कार्य किया जाएगा. इसी आलोक में छह घंटे का ब्लॉक लिया गया था. इन दो स्थानों पर ब्लॉक लेने के कारण रविवार को कई ट्रेनों का समय बदल दिया गया है और एक ट्रेन को रद्द भी कर दिया गया है. बताया जाता है कि भागलपुर-साहिबगंज डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वहीं 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर कॉल तीन घंटे रीशेड्यूल किया गया है. 53416 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर को कहलगांव तक चलाने का निर्णय लिया गया था. वहीं 53415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर को भी कहलगांव तक ही चलाया गया. दूसरी ओर गाड़ी संख्या 53412 जो साहिबगंज से 12:00 बजे खुलती है, उसका समय परिवर्तन करते हुए 3:30 बजे साहिबगंज से बरहरवा के लिए चलाया गया. वहीं बरहरवा से खुलने वाली ट्रेन 53434 का समय परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन शाम 5:00 बजे के लगभग साहिबगंज के लिए खुली. इधर, रेल ब्लॉक के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा अधिकांश रेलयात्री बरहरवा और भागलपुर के थे, जिसे प्लेटफाॅर्म पर ही समय बिताना पड़ा. इस दौरान रेलयात्रियों को भोजन और पेयजल की भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. खासकर बुजुर्ग व बच्चों और महिलाओं को परेशानी हुई. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर दो स्थानों पर छह घंटे का ब्लॉक लिया गया था. इस दौरान कई ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया था और एक लोकल ट्रेन को अलग भी कर दिया गया था. इधर, यात्रियों को हुई परेशानी पर खेद प्रकट किया है. सकरीगली में धुलियान पैसेंजर खड़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है