स्टीमर खराब रहने से यात्री परेशान, नाव से गये मनिहारी
साहिबगंज से मनिहारी फेरी सेवा का यात्री स्टीमर खराब होने के कारण मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से साहिबगंज से मनिहारी नहीं जा सका.
संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज से मनिहारी फेरी सेवा का यात्री स्टीमर खराब होने के कारण मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से साहिबगंज से मनिहारी नहीं जा सका. जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण फेरी सेवा साहिबगंज से मनिहारी नहीं जा सकी. सोमवार को ही खराब हो गया था. एक स्टीमर ही साहिबगंज से मनिहारी व मनिहारी से साहिबगंज कर रहा है. मनिहारी से आने के बाद दोपहर 1 बजे पहली फेरी सेवा के तहत यात्री स्टीमर से गये. फेरीसेवा नहीं चलने के कारण ओझा टोली घाट से दर्जनों यात्री टोटो और टेंपो के माध्यम से लाल बथानी गर्म घाट आकर यहां से नाव पकड़कर मनिहारी गये. ओझा टोली घाट से पैसेंजर 60 रुपये भाड़ा देकर लालबथानी पहुंचे. फिर मनिहारी के लिए 60 रुपये भाड़ा देकर लोगों को मनिहारी जाना पड़ा. इससे साहिबगंज से मनिहारी और मनिहारी से साहिबगंज आने के क्रम में यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. इधर, एसी गौतम भगत ने कहा कि स्टीमर संचालक से बात हुई है. जल्द ही ठीक कराया लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है