मरीज का दो मोबाइल व 35 हजार नकद चोरी
सदर अस्पताल में देर रात अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम, शिकायत दर्ज
साहिबगंज. सदर अस्पताल इलाज कराने अये मरीज का दो मोबाइल व 35 हजार रुपये चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित मरीज ने जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित बड़ा जिरवाबाड़ी निवासी शंकर पासवान ने नगर थाने में शिकायत की है. जिक्र है कि मेरी तबीयत खराब होने के कारण पिछले दो दिनों से सदर अस्पताल में बर्न वार्ड के बेड संख्या 50 पर एडमिट था. मेरे बेड के पास झोला रखा था, उसमें मेरे दो मोबाइल व 35 हजार रुपये भी रखे हुए थे. झोला के अंदर मेरी पत्नी का पर्स भी था. इसमें आधार कार्ड, एटीएम समेत डॉक्टर के कई पुर्जे के अलावा कुछ कागजात थे. सोमवार रात करीब दो बजे मेरे बेड के पास से कोई अज्ञात चोर झोला उठाकर फरार हो गया. मैंने काफी खोजबीन की, उसका कहीं पता नहीं चल पाया. उन्होंने थाना प्रभारी से कार्रवाई की गुहार लगायी है. लगातार चोरी के मामले में लोगों ने अब सवाल खड़े कर दिये. लोग अपने घर को बंद कर रिश्तेदारों के घर जाने से भी अब डर महसूस कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि दो दिनों में घर से बाहर रहने में कुछ भी घटना हो रही है. गौरतलब है कि चोरी की कई वारदातों में पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए कई लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. कई मामले ऐसे भी है जिनका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस मामले में लगातार अनुसंधान कर रही है. बंद घर से 10 लाख की चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली साहिबगंज. अंजुमन नगर में बीते 25 मई 2024 को बंद घर से ताला तोड़ कर आभूषण व नकद चोरी होने की बात सामने आयी थी. मकान मालिक अपने घर को बंद कर शादी में बोरियो गये थे. वापस जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा. कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. मकान मालिक ने बताया था कि अलमारी में रखें तकरीबन पांच लाख रुपये नकद, तीन भरी सोने का हार, आधा भारी सोने का लॉकेट, दो भरी का दो जोड़ी सोने का झुमका, दो भरी सोने का दो कंगन व एक हीरे का बेसर चोरी हो गयी थी. इसको लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन भी दिया था. लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. अनुसंधान के क्रम में तीन-चार लोगों से पूछताछ की गयी थी. पर कामयाबी नहीं मिल पायी है. झरना कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर में चोरी मामले में नहीं मिली सफलता साहिबगंज – 29 फरवरी 2024 जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झरना कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या बी दो 255 में ताला तोड़कर आभूषण बताइए सामान चोरी होने की बात सामने आई थी बताया गया था कि मकान मालिक रंजीत मंडल किसी के इलाज के लिए अपना क्वाटर बंद कर शहर से बाहर गए हुए थे. सुबह साफ सफाई करने जब दादी घर पहुंची तो देख के क्वार्टर का ताला टूटा पड़ा है और कमरे के अंदर से अलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र सीकरी अन्य आभूषण के अलावा कुछ पैसों की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस अनुसंधान तो किया कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई लेकिन बहुत खास सफलता पुलिस के हाथ नहीं लग पाई और मामला फिर दबता चला गया. बताते चले कि इसी क्वार्टर के आसपास भी कुछ दिन पूर्व भी चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था उसे मामले में भी खाने में पशिकायत दर्ज कराई गई थी. एलसी रोड में हुई थी 10 लाख रुपये के आभूषण चोरी साहिबगंज. 26 नवंबर 2022 को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एलसी रोड में उर्दू मध्य विद्यालय के निकट रिटायर्ड बैंककर्मी के घर भीषण चोरी हुई थी. मकान मालिक रिश्तेदार की शादी में बाहर गये थे. लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर दरवाजे का ताला टूटा पाया. मकान मालिक ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर बताया था कि उनके घर में रखें सोने की कान की बालियां व झुमके चार जोड़ी तीन भर का. कान के टॉप्स दो जोड़ी एक भर का, सोने का हार दो पीस पांच भर का, हाथ का कंगन दो जोड़ी पांच भर, का नाक का बेसर 10 पीस, सोने की अंगूठी, सिक्का, चांदी के पायल, गले का हर, हाथ का दस्तबंध समेत अन्य तकरीबन आधा किलो चांदी के समान, नकद 25 हजार की चोरी हुई थी. नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंधान के बाद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. क्या कहते हैं एसपी चोरों की गिरफ्तारी को लेकर आदेश जारी किया गया है. ऑफिसर को खास निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द मामले के उद्भेदन करें. पूर्व के मामलों का अनुसंधान किया जा रहा है. बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कुमार गौरव, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है