31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर निगरानी रखें, डीजे पर अश्लील गाना नहीं बजायें, जोर जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगायें

थाना परिसर में होली शांति व सौहार्दपूर्ण मनाये जाने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरहरवा. थाना परिसर में बुधवार को क्षेत्र में होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल व बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास ने संयुक्त रूप से की. बैठक में बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, प्रखंड उप प्रमुख अब्दुल कादिर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, आरपीएफ के एसआइ एलबी मांझी, जीआरपी के प्रभारी थाना प्रभारी विमल रंजन दिग्गा भी शामिल हुए. बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों व आम नागरिकों ने अपने-अपने सुझाव दिये. क्रम में एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बताया कि होली का पर्व लोगों को भाईचारे व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना है. इसमें किसी तरह की जोर जबरदस्ती नहीं करनी है. वहीं, उन्होंने बैठक में उपस्थित डीजे मलिक को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि पर्व के दौरान डीजे पर अश्लील गाना बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र के डीजे मालिकों से बॉन्ड भी भरवाया गया. उन्होंने डीजे मालिकों से कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है तो अविलंब थाना पुलिस को सूचना दें. होली पर्व में बड़े वाहन व ट्रैक्टर का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित रहेगी. वहीं, शराब की दुकानें भी बंद रहेगी. उन्होंने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब बिक्री को पूर्ण रूप से बंद कराने व कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि किसी भी सार्वजनिक व चौक-चौराहों पर होलिका दहन नहीं करना है. निर्धारित स्थलों पर प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए होलिका दहन करें. वहीं, बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. किसी तरह की अफवाह फैलाने वाले ग्रुप के एडमिन पर कड़ी कार्रवाई भी होगी. यदि थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत सूचित करें. मौके पर शक्तिनाथ अमन, अश्विनी आनंद, धर्मवीर कुमार महतो, अनीता देवी, जितेंद्र यादव, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर महफूज आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels