10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा दुर्गापुर गांव में डायरिया से 11 लोग आक्रांत, भर्ती

सप्लाई वाटर की व्यवस्था रहने के बावजदू भी कुएं का पानी पीने को विवश है ग्रामीण

राजमहल. प्रखंड क्षेत्र की बड़ा दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत बड़ा दुर्गापुर गांव के ऊपर कुली टोला में डायरिया के कहर से 11 लोग आक्रांत हो गये हैं. पीड़ितों में लखी मुर्मू (39), तालामय हांसदा (40), बहाली सोरेन (13), सचिन सोरेन (6), मरांमय मुर्मू (40), पानो मरांडी (60), मुन्नी हांसदा (9), मंदरमुली हेंब्रम ( 55), मरांगमय बेसरा (60), सावित्री सोरेन (8), मरांमय हांसदा (48) शामिल हैं. सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डायरिया पीड़ित के परिजनों ने कहा कि पुराना पथरीला कुआं का पानी वह पीते हैं. आशंका है कि पानी पीने से सब लोग अचानक बीमार पड़े हैं. इधर, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने कहा कि सभी मरीजों को विशेष वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. दो मरीज की स्थिति नाजुक है. अन्य खतरे से बाहर हैं. डायरिया से जुड़ी सभी दवाएं उपलब्ध है. मरीज का इलाज किया जा रहा है. इधर, अचानक आदिवासी गांव में डायरिया फैलने से गांव के अन्य लोग भयभीत हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला को भी डायरिया हुई थी. इसके बाद अचानक सभी लोगों को एक साथ हुई है. इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग बीमारी से ग्रसित हैं. बताया कि एक नल जल योजना का सोलर जलमीनार है. पर नियमित सप्लाई नहीं होने के कारण कुआं का पानी ही पीते हैं. कुएं का दूषित पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण तीनपहाड़. तालझारी प्रखंड की बड़ा दुर्गापुर पंचायत बड़ा दुर्गापुर गांव के ऊपर कुली टोला में डायरिया से दर्जनों लोग ग्रसित हो गये हैं, इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल में भर्ती किया गया है. ग्रामीण देबू सोरेन, सोना मुर्मू, मंगल सोरेन, बहामुनि देवी, प्रदीप तुरी, आशा कुमारी ने बताया कि टोला में पानी की काफी समस्या है. सोलर टंकी लगा दिया गया है. पानी नहीं निकलता है. इस कारण ग्रामीण पुराने कुएं से पानी लाकर अपनी जरूरत में लाते हैं. टोला के सभी लोग एसी कुआं का पानी लाकर पीते हैं. यहां और कोई व्यवस्था नहीं है. इसी कुआं का पानी सब लोग उपयोग करते हैं. टोला के लगभग सभी घरों में लोग बीमार हैं. कोई कुछ नहीं बोल रहा. लोग स्थानीय डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं. ज्यादा बीमार होने के बाद एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया. इतना होने के बाद भी लोग वही पानी अब भी पी रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर. टलहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया और कुआं सहित आसपास इलाकों में ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया है. जो लोग गंभीर रूप से बीमार थे उन लोगों को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया आम लोगों को स्वास्थ्य जांच कर जरूर की दवाएं दी गई है. कहते हैं ग्राम प्रधान इस टोला में पानी की समस्या है. सोलर टंकी बनाया गया है. पानी कम निकलने के कारण लोग कुआं का पानी उपयोग करते हैं. जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो. निकोलस मुर्मू ,ग्राम प्रधान, बड़ा दुर्गापुर कहते है मुखिया इस टोला में सोलर युक्त टंकी बनाया गया जिसका पानी लोग उपयोग करते हैं डायरिया का सिकायत मिला है यह किसी और कारण से हुआ होगा . रानी मालतो ,मुखिया बड़ा दुर्गापुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें