सड़क पर फैल रहा नाला का पानी, लोग परेशान
सड़क पर नाला का पानी जमे रहने के कारण राहगीराें को सड़क पर चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मंडरो. मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पूर्वी गेट के समीप सड़क पर नाला का पानी जमने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. रेलवे साइडिंग होते हुए रक्सी स्थान को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क पर नाला का पानी जमे रहने के कारण राहगीराें को सड़क पर चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि जिस समय इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ था, उस समय भी इसी प्रकार की समस्या बनी हुई थी. जब सड़क का निर्माण किया गया, तब भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया. पानी जस का तस यहां जमा हो रहा है. स्थानीय ग्रामीण सोनू चौधरी, मोहन चौधरी, पलटन भगत, राजू साह सहित अन्य लोगों का कहना है कि यहां पर सड़क तो बन गयी लेकिन नाली की समुचित व्यवस्था नहीं हो पायी. इसी कारण वर्षों से यहां के स्थानीय लोग परेशानी झेलते आ रहे हैं. जिले के कई बड़े पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी लेकिन किसी के द्वारा अब तक कोई सुध नहीं ली गयी.
विधायक से है लोगों को आस
ग्रामीणों की आस स्थानीय विधायक पर टिकी हुई है क्योंकि पांच वर्षों में इस सड़क का अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. यहां के लोग इस समस्या से जूझते आ रहे हैं. अब मिर्जाचौकी के क्षेत्रीय विधायक पर लोगों की आस टिकी हुई है. शायद विधायक के सौजन्य से इस सड़क पर जलजमाव की समस्या का समाधान हो सके.
क्या कहते हैं बीडीओ
मिर्जाचौकी की इस समस्या से हम भी अवगत हैं. इसके बारे में जिले के वरीय पदाधिकारी को सूचित कर इस समस्या का समाधान जल्द करवाया जाएगा.– मेघनाथ उरांव, बीडीओ सह सीओ, मंडरो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है