राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र मुंडमाला गांव में 1 मई से 5 मई तक हो रहे श्री श्री 108 राधा गोविंद 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का समापन हुआ. आयोजन में पश्चिम बंगाल के कोलकाता, कूजबिहार, गाजोल, मालदा साहिबगंज कलाकारों ने बांग्ला गीत व धार्मिक झांकियों की प्रस्तुति किया. हरिनाम संकीर्तन में भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ी. क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा. भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया गया. इस अवसर पर रविवार की रात्रि को क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार ओझा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, सांसद की मां शांति सरोजिनी मुर्मू, राजमहल नगर भाजपा नेता पंकज घोष, महासिंगपुर पंचायत पूर्व मुखिया सुशीला मुर्मू, सुभाष चंद्र दास उपस्थित होकर कार्यक्रम स्थल का परिक्रमा किया. इस दौरान समिति की ओर से पुष्प की माला पहनाते हुए अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. विधायक ने उपस्थित भक्तजनों को संबोधित करते कहा कि जीवन काल में कितनी विपत्ति क्यों नहीं आ जाये. हम सब को भगवान की भक्ति का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए. अपने धर्म और संस्कृति से हमेशा जुड़कर रहना चाहिए. सांसारिक जीवन में हमें सत्कर्म, परोपकार और जीवों के प्रति दया की भावना रखना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है