तालझारी. थाना क्षेत्र महाराजपुर मीना बाजार में सड़क दुघर्टना में हुए सूदन मंडल की मौत हाइवा की चपेट में आने से हो गयी. वहीं मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने उचित मुआवजे को लेकर महाराजपुर मंगलहाट फोर लेन मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर लकड़ी, बांस लगाकर करीब संध्या पांच बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक सड़क को जाम रखा. ग्रामीणों व फोरलेन कंपनी के लोगों से वार्ता होने के पश्चात छह घंटे के बाद सड़क जाम को हटाया गया. इस मामले में मृतक की पत्नी नमिता देवी के लिखित आवेदन के आधार पर हाइवा मालिक व चालक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि हाइवा की चपेट में अधेड़ की मौत हुई थी. इस मामले में मृतक पत्नी के लिखित आवेदन पर हाइवा चालक व मालिक पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. मौके पर पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज एएसआइ मनोज कुमार आजाद सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है