साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज से भागलपुर के बीच रविवार को छह घंटे का रेल ब्लॉक लिया गया था. परंतु यह ब्लॉक 10 घंटे के करीब रहा, जिससे कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. रेलवे की ओर से जानकारी दी गयी थी कि 19 जनवरी की सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक कुल छह घंटे का रेल ब्लॉक होगा. साहिबगंज-भागलपुर रेल पथ के करमटोला स्टेशन के निकट एलसी गेट न. 01 पीरपैंती और शिवनारायणपुर के बीच एलसी गेट नंबर 5 स्पेशल में विभाग द्वारा मरम्मत कार्य किया गया. इसी आलोक में 10 घंटे का ब्लॉक रहा. बताया जाता है कि भागलपुर-साहिबगंज डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया. वहीं 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर को तीन घंटा रिशेड्यूल किया गया. 53416 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर को कहलगांव तक चलाने का निर्णय लिया गया था. 53415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर का परिचालन भी कहलगांव तक किया गया. छह घंटे के बजाय जब 10 घंटे रेल ब्लॉक रहा, तो निश्चित रूप से ट्रेनों के समय में परिवर्तन होना वाजिब हो जाता है. इस कारण से खास कर दिल्ली से चलकर मालदा को जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस का निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे है. उक्त ट्रेन रात के 9:00 बजे के बाद साहिबगंज से गुजरी है. वहीं वनांचल एक्सप्रेस का निर्धारित समय 8:35 है, जो डेढ़ घंटे विलंब से 10:00 के करीब साहिबगंज पहुंची है. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड पर दो स्थानों में 10 घंटे का ब्लॉक था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है