15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंसारी टोला में फूस के 15 घर गंगा में समाये

राजमहल प्रखंड अंतर्गत गदाई दियारा का है मामला, गांव में थे कुल 27 मकान, लोगों में दहशत का माहौल

तालझारी. राजमहल प्रखंड अंतर्गत गदाई दियारा के दो टोलाें में गंगा का कटाव जोरो पर है. गंगा के कटाव से अंसारी टोला में करीब 15 कच्चे फूस का घर गंगा में समा गये. घरों को नदी में समाने से लोगों में दहशत का माहौल है. दिन होने के कारण जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में बोरिया बिस्तर बांधकर निकलने लगे हैं. अंसारी टोला के अंगद मंडल, जिगृष्टी मंडल, अनिता देवी सतन मंडल, मेघनाथ मंडल, दासू मंडल, बीरू मंडल, संतोष मंडल, पांचू मंडल आदि ने बताया कि अंसारी टोला में करीब 27 घर है, जिसमें 15 घर बीते दिनों गंगा में समा गये है. हालांकि समय रहते घर से सारा समान सुरक्षित निकाल लिया गया था. गंगा का कटाव इतना तीव्र गति से हो रहा है कि रोजाना 50 फीट जमीन गंगा में समा जा रहे हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शेष घर को कभी भी कटाव में ले लेगी. गंगा नदी सटे क्षेत्र की अनिता देवी कहती हैं अपने परिवार के साथ अपने घरो को उजाड़ते देखा है बाबू. 2020-21 में पीएम आवास के तहत आवास मिला था. परंतु अब वो भी गंगा कटाव में आ जायेगा. अब फिर से आसियान बनना होगा. वहीं बीरू मंडल कहते हैं गंगा मैया इतनी तेज गति से बह रही हैं कि लगता है आज ही मेरे आशियाना को ले डूबो देगी. घर-आंगन, खेत-खलिहान सब छूट रहे हैं, जिस घरों को एक एक तिनका जोड़कर बनाया था उस घरों को अपने हाथों से उजाड़ना पड़ रहा है. गदाई दियारा पंचायत के अंसारी टोला व रामवचन टोला में गंगा कटाव को लेकर वहां के लोग सुरक्षित स्थान तलाश रहे हैं. लोग रत जग्गा करने को मजबूर हैं. गंगा कटाव के कारण दोनों टोला में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. बिजली के खंभे भी गिरा पड़ा है. ग्रामीण बताते हैं कि अंसारी टोला में 27 व राम वचन टोला में करीब 40 घर है. गंगा कटाव से प्रतिदिन 50 फीट जमीन गंगा में समा रहा है जो इन टोलों के घरों को कभी भी अपनी चपेट में ले लेगी. बताया कि दो दिन पूर्व ही सात घर गंगा में समा जाने की सूचना अंचल कार्यालय को दी गयी है. वार्ड पति चंदन महतो ने बताया कि रामवचन टोला के समीप गंगा कटाव जोरों पर है. यहां लोगों को चिंता सता रही है. रतजगा करने को मजबूर हैं. क्या कहते हैं लोग फोटो नं 19 एसबीजी 14 है कैप्सन – गुरूवार को बिरू मंडल बाबू तिनका-तिनका जोड़कर घर बनाया था. गंगा कटाव के कारण अब घरों को उजाड़ना पड़ रहा है. मजदूर लगाकर अपने आशियाना सुरक्षित स्थानों की ओर ले जा रहे हैं. बड़ा साहब को बोलकर आवास दिला दो. -बीरू मंडल फोटो नं 19 एसबीजी 15 है कैप्सन – गुरूवार को संतोष मंडल घरों को उजाड़ते हुए कहा कि हमारे घर से करीब दस फीट के दूरी पर गंगा नदी बह रही. कभी भी मेरा घर गंगा में समा जायेगा. सरकार से मांग है कि कम से रहने के लिए कुछ व्यवस्था करे. -संतोष मंडल फोटो नं 19 एसबीजी 16 है कैप्सन – गुरूवार को अनिता देवी वर्ष 2021 में पीएम आवास बना था, जो अपने हाथों से उजाड़ना पड़ रहा है. गंगा कटाव की चपेट में गंगा मैया हमारे घर को कभी भी लील लेगी. अब सुरक्षित स्थान की तलाश है. -अनिता देवी कहते है राजस्व कर्मचारी गदाई दियारा के राजस्व कर्मचारी ने बताया कि अंसारी टोला व राम वचन टोला में गंगा का कटाव हो रहा है. सात घर गंगा में समा जाने की रिपोर्ट तैयार किया गया है. सीओ राजमहल से बात करने का प्रयास किया परंतु संपर्क नहीं हो पाया. -मो हैदर अली, राजस्व कर्मचारी बोले वार्ड सदस्य वार्ड सदस्य ने बताया कि अंसारी टोला में गंगा कटाव के कारण 15 घर गंगा में समा गया है. सात घरों की सूची कर्मचारी को दी गयी है. -सुदाम मंडल, वार्ड सदस्य, अंसारी टोला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें