दस साल से लालटेन के सहारे गुजर रही रातें
तालझारी पंचायत के जमाईं टोला के लोगों ने रखी समस्याएं
तालझारी. तालझारी पंचायत के दुधकोल स्थित जमाई टोला में सोमवार को “प्रभात खबर आपके द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों के साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा की ग;h. आयोजकों ने जमाई टोला की स्थिति और वहां की मूलभूत आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला. लगभग 25 परिवारों वाले इस क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से लालटेन के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं. पानी की समस्या बेहद गंभीर है, क्योंकि गांव में केवल एक चापाकल है, जो खराब पड़ा है. पानी की कमी के कारण ग्रामीण दूसरे गांव से पानी लाने को मजबूर हैं. गर्मी के दिनों में यह समस्या और विकराल हो जाती है. पंचायत ने कुछ दूरी तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया है, लेकिन बाकी सड़कें अब भी कच्ची और जर्जर हालत में हैं. गणेश राम, बबीता देवी, फुलेती देवी, दुखनी देवी, लीला देवी आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है