डेढ़गामा गांव में दो माह से जलमीनार है खराब से जलमीनार है खराब , ग्रामीण परेशान

पेयजल संकट गहराया, लोगों को हाे रही है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 11:30 PM
an image

मंगलहाट. सैदपुर पंचायत अंतर्गत डेढ़गामा गांव के वार्ड-07 में तीन में से एक जलमीनार पिछले दो महीना से खराब पड़ी है. इस वार्ड में एक जलमीनार पर 50 परिवार के लगभग 200 से अधिक आबादी निर्भर हैं. लोग अगल-बगल व प्राइवेट बोरिंग के भरोसे चल रहे हैं. ग्रामीणों ने पेयजल को लेकर नाराजगी जतायी है. ग्रामीण सुमिता देवी, घिसिया देवी, संजो देवी, सुमित्रा बेवा, पवित्रा देवी, रीता देवी, गीत देवी, सोनिका रंजन, प्रियंका देवी, पूजा कुमारी ने कहा कि हर घर नल जल योजना के तहत जलमीनार का निर्माण किया गया. शुरुआती तौर पर पेयजल की सुविधा मिली. इसके पश्चात पिछले दो महीनो से जलमीनार खराब पड़ी है. एक महीना पहले ही जलमीनर का मोटर खोलकर मिस्त्री ले गया तो दोबारा आकर मोटर नहीं लगाया है. इसी कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. गांव में पेयजल को लेकर कुछ दूरी में बनी जलमीनार पर भीड़ लगने की वजह से सुबह-शाम लोगों में आपस में नोक-झोंक होता रहता है. हर घर जल नल योजना के तहत सोलर जलमीनार का तो निर्माण हुआ, लेकिन नल कुछ घरों में ही पहुंचाया गया. कुछ घरों में अधूरा पड़ा है. उधर वार्ड-9 रविदास कॉलोनी में बनी जलमीनार से लगभग 20-25 घरों में हर घर नल जल योजना का कनेक्शन दिया गया है, जिसका लाभ नहीं मिल पाया है. ग्रामीणों ने विभाग से अधूरी जलमीनार को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है. पीएचइडी के जेइ लक्ष्मी नारायण ने बताया कि पेयजल की समस्या दूर करने के लिए जल्द से जल्द जलमीनार चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version