लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ निकाली जागरुकता रैली
अभियान के तहत, लिंग आधारित हिंसा के पीड़ितों को सहायता देने के लिए सेवा प्रदाता को संवेदनशील बनाया जाता है.
मंडरो. जेएसएलपीएस की ओर से नयी चेतना अभियान, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरुकता बढ़ाने और कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय अभियान के तहत महादेववरण पंचायत के नीमगाछी गांव और पिंडरा पंचायत के खैरबनी गांव में जीसीआरपी सोनिया देवी और बिना देवी ने जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान सीसी सत्यम कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और दूसरे लिंग के लोगों के अधिकारों को बढ़ाना और उन्हें भय और लिंग आधारित भेदभाव से मुक्त कराना है. अभियान के तहत, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच लिंग आधारित हिंसा के बारे में जागरुकता बढ़ायी गयी. अभियान के तहत, लिंग आधारित हिंसा के पीड़ितों को सहायता देने के लिए सेवा प्रदाता को संवेदनशील बनाया जाता है. अभियान के जरिये लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने और कार्रवाई की मांग करने के लिए समुदायों को प्रोत्साहित किया जाता है. अभियान के तहत स्थानीय संस्थाओं को निर्णायक रूप से काम करने के लिए सशक्त बनाया जाता है. मौके पर सखी मंडल की सुनीता देवी, मीना लोहरा, रेणु देवी, ललिता देवी समेत कई समूह की महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है