24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से अगरतला-आनंद बिहार तेजस राजधानी का साहिबगंज में होगा ठहराव

साहिबगंज स्टेशन पर मुख्य रूप से राजमहल विधायक को आमंत्रित किया गया है

साहिबगंज. अगरतला-आनंद बिहार तेजस राजधानी का ठहराव गुरुवार से साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर होगा. साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी भी गुरुवार से साहिबगंज स्टेशन से नियमित रूप से चलने लगेगी. दोनों ट्रेनों का हरि झंडी दिखाकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव करेंगे. साहिबगंज स्टेशन पर मुख्य रूप से राजमहल विधायक अनंत ओझा रहेंगे. कार्यक्रम का समय दोपहर 1:30 बजे रखा गया है. राजमहल विधायक अनंत ओझा लगातार रेल मंत्री से अगरतला-आनंद बिहार तेजस राजधानी और हावड़ा इंटरसिटी की मांग कर रहे थे. विधायक ने नयी दिल्ली में रेल मंत्री से आग्रह किया था. साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस काे आज रेल मंत्री दिखायेंगे हरी झंडी साहिबगंज. साहिबगंज से हावड़ा के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग पूरी हुई. इसके लिए रेल मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर ऑनलाइन परिचालन किया जाएगा. इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें मालदा डिवीजन के सीनियर डीएमइ सतेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित रहेंगे. इधर, पूजा के अवसर पर रेलवे ने यहां के लोगों को बड़ी सौगात दी है. लंबे समय से चल रहे साहिबगंज से हावड़ा के लिए इंटरसिटी की मांग को रेलवे ने मंजूरी दे दी है. 10 अक्तूबर से साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस चलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे. वहीं, इस ट्रेन का खुलने का समय साहिबगंज में दोपहर डेढ़ बजे है. प्रथम दिन निर्धारित की गयी है. जब कि प्रति दिन साहिबगंज से सुबह 05.20 बजे में होगी. गोड्डा सांसद व रेल मंत्री को दी बधाई फोटो नं 09 एसबीजी 48 है कैप्सन – बुधवार को अमित गोड्डा सांसद के साथ साहिबगंज. जिले के लोगों की चिर परिचित मांग साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से संभव हुआ. भाजपा नेता अमित सिंह ने कहा कि पिछले 29 सितंबर को निशिकांत दुबे जी ने कहा था कि साहिबगंज से हावड़ा इंटरसिटी जरूर चलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का समस्त साहिबगंज की जनता की ओर से हार्दिक आभार दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें