साहिबगंज. जिले में गंगा के जलस्तर में एक सप्ताह से लगातार वृद्धि हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर यूपी व बिहार में भी तेजी से बढ़ रहा है. इसके अलावा नेपाल क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण कोसी नदी में बढ़े दबाव के कारण भी जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे साहिबगंज में गंगा जलस्तर में 15 सेमी बढ़ोतरी हुई है. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज के गंगा का जलस्तर शनिवार की सुबह 26.08 मीटर मापा गया जो खतरे के निशान 27.25 मीटर से 1.17 मीटर नीचे व चेतावनी रेखा 26.25 से मात्र 17 सेमी नीचे बह रही है. लोगों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में बढ़ने से दियारा क्षेत्रों के निचले इलाकों व खेतों में गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है. वहीं, गंगा के निचली इलाकों में रहने वाले लोगों को एक बार फिर बाढ़ कि की चिंता सताने लगी है. गंगा के जलस्तर की सूची साइटवार इस प्रकार है साईट का नाम- जलस्तर मीटर में – जलस्तर की स्थिति वर्तमान प्रवृति बक्सार- 54.58 घटना दीघाघाट पटना- 48.34 स्थिर गांधी घाट पटना- 47.51 घटना हाथीदाह- 40.54 स्थिर मुंगेर – 36.61 बढ़ना भागलपुर- 31.40 स्थिर कहलगांव- 30.03 बढ़ना साहिबगंज- 26.08 बढ़ना फरक्का- 20.62 स्थिर नोट – साहिबगंज में गंगा का जलस्तर का चेतावनी रेखा 26.25 मीटर है साहिबगंज में गंगा का जलस्तर का खतरे का निशान 27.25 मीटर है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है