8:15 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती, त्रिस्तरीय जांच से गुजरना पड़ेगा अभिकर्ताओं को

सुबह 5:30 बजे ही सभी मतगणना कर्मियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचना है मतगणना कर्मी को

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:49 PM

साहिबगंज. सिदो-कान्हू सभागार सहित तीन स्थानों पर शुक्रवार को मतगणना के लिए काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने कहा कि निष्पक्ष मतगणना कराना है. सुबह 5:30 बजे सभी को पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बने मतगणना हॉल में पहुंचना है. बिना आइडी कार्ड के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जायेगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन स्तरीय जांच के बाद ही मतगणना हाल में प्रवेश मिलेगा. कर्मी, प्रत्याशी व एजेंट मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करें. राजमहल, बोरियो विस क्षेत्र के लिए 20 टेबल व बरहेट विस के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं. काउंटिंग कर्मी अपने टेबल पर सामग्री की जांच कर लेंगे. सुबह 07:15 बजे तक सभी अपने टेबल पर बैठ जायेंगे. सुबह 8:15 बजे से काउंटिंग शुरू हो जायेगी. एक राउंड खत्म होने के बाद ही दूसरा राउंड का सीयू आयेगा. सीयू का सील न खुले इसे लेकर सभी सतर्क रहेंगे. यदि किसी तरह की शंका होने पर आरओ, एआरओ से संपर्क करेंगे. पांच चयनित वीवीपैट के ही दोबारा गिनती होगी. सभी कर्मी समय पर काउंटिंग हाल बिना मोबाइल के पहुंचेंगे. पुलिसकर्मी बाहरी घेरे में ही आइडी देखकर अंदर जाने देंगे पहले बाहरी घेरे में पुलिसकर्मी पहचान-पत्र देखकर अंदर जाने देंगे. दूसरा घेरा काउंटिंग कैंपस के गेट पर स्टेट पुलिस पहचान-पत्र के साथ तलाशी लेंगे. तीसरी जांच मतगणना कक्ष के गेट पर अर्ध सैनिक बल करेंगे, इसके बाद ही मतगणना हॉल में प्रवेश कर सकेंगे. मतगणना कार्य के सभी गतिविधियों का निरीक्षण आरओ या एआरओ के माध्यम से किया जायेगा. मतगणना हॉल जाली से घिरा होगा. एक मतगणना टेबल पर तीन लोग रहेंगे. प्रत्येक मतगणना टेबल पर तीन लोग ही रहेंगे, जिसमें एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे. सभी टेबल पर रिजल्ट लिखने के लिए पेन सीयू का सील काटने के लिए नाइक, अभ्यर्थियों का नाम प्रिंटेड 17सी का भाग दो, राउंड वाइज इवीएम मूवमेंट व अभ्यर्थियों की सूची दी जायेगी. यहीं मतगणना कक्ष में आरओ टेबल लगा होगा जहां अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता चाहे तो वहां बैठकर मतगणना प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं. टेबल तक जाने को किसी को भी इजाजत नहीं होगी. वहीं दो माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे जो फॉर्म 17सी के भाग दो के अनुसार कंप्यूटर में किये जा रहे अभ्यर्थियों की डेटा इंट्री पर निगाह रखेंगे. वहीं दूसरा पहले ऑब्जर्वर प्रिंट आउट को रि-चेक करेंगे. पहले होगी डाक मत मतों की गिनती साहिबगंज. प्रशिक्षण में सभी को बताया गया कि सर्वप्रथम आरओ व एआरओ टेबल पर डाक मत पत्रों की गिनती होगी. डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होने के 30 मिनट बाद से इवीएम की गिनती शुरू होगी. वहीं सीयू से वोट की गिनती पूर्व मशीन का पूर्ण रूप से निरीक्षण करना है. सीयू को दिखाकर ज्यादा जानकारी दे गयी है. मौके पर डीडीसी सतीश चन्द्रा , जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू मिश्रा आदि मौजूद थे. मतगणना कर्मियों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन साहिबगंज. मतगणना में लगने वाले सभी कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआइसी कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के नेतृत्व में किया गया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी राजमहल, निर्वाची पदाधिकारी बोरियो, निर्वाची पदाधिकारी बरहेट, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार आदि थे. रिजल्ट शाम 03-04 बजे के बीच आयेगा साहिबगंज. निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सुबह 08:30 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी. पहला रुझान सुबह 09 बजे के लगभग आ जायेगा. वहीं रिजल्ट शाम 03-04 बजे के लगभग ही आयेगा. कोई भी सामग्री ले जाना है वर्जित साहिबगंज. मतगणना कक्ष में राजनीतिक पार्टी के काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग कर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों को मोबाइल फोन लेकर जाना वर्जित है. वहीं चुनाव आयोग का पास निर्गत कैमरामैन ही कैमरा लेकर अंदर जा सकते हैं. सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद साहिबंगज. आज मतगणना हॉल से 200 से 500 मीटर के दायरे में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. वहीं पूरे शहर में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. खुशी मनाने की स्थिति में झड़प न हो ये निर्देश सभी प्रत्याशियों को दे दिया गया है. अ अंत में आयेगा राजमहल विस का परिणाम अंत में आयेगा राजमहल विस का परिणाम राजमहल विस में 20 टेबुल पर 20 राउंड मतों की गिनती होगी और परिणाम शाम 04 बजे के बाद ही आयेगा. डाक मत पत्र व पोस्टल बैलेट, वीवीपैट पर्ची की गिनती के बाद ही रिजल्ट आयेगा. 20 राउंड राजमहल विस में मतों की गिनती के लिए लगे 20 टेबल. साहिबगंज. 383 बूथ की गिनती के लिए सबसे ज्यादा 20 राउंड लगेंगे. वहीं बोरियो विस के 346 बूथ के मतों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाये गये हैं, जहां 20 राउंड में गिनती समाप्त होगी. वहीं बरहेट विस में 14 टेबल लगाकर 277 बूथों के मतों की गिनती होगी, जिसमें 20 राउंड लगेगा. दोपहर 03 बजे के बाद ही होगा फाइनल रुझान: 20 राउंड तक मतों की गिनती और फिर विधानसभावार सलेक्टेड पांच वीवीपैट पर्ची की गिनती के पूर्ण होने में दोपहर 03 से शाम 04 बज जायेगा. इसके बाद ही फाइनल परिणाम आयेगा. 150 कर्मी रहेंगे मतगणना टेबल पर साहिबगंज. राजमहल विधानसभा सीट व बोरियो व बरहेट में वोटों की गिनती के लिए 150 कर्मियों को लगाया गया है. इनमें माइक्रो ऑब्जर्वर, सहायक व सुपरवाइजर हैं. इन कर्मियों को प्रशिक्षित कर पूरी तरह से तैयार किया गया है. इसके अलावा छह विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version