सभी स्टेशनों पर शीतल व शुद्ध पेयजल की होगी व्यवस्था : डीआरएम
बढ़ते गर्मी को देखते हुए मालदा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर शुद्ध एवं ठंडा पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.
साहिबगंज. बढ़ते गर्मी को देखते हुए मालदा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर शुद्ध एवं ठंडा पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. यह जानकारी मालदा मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. बताया है कि रेल मंत्रालय की ओर से सभी रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पेयजल की व्यवस्था की जी रही है. इसके लिए निर्देश जारी किया गया है. मालदा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों में विभाग की ओर से शीतल पेयजल के लिए पहले से भी वॉटर प्यूरिफायर लगाया गया था, जिसकी स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. यदि कहीं खराब है तो उसे अविलंब मरम्मत कराकर चालू करने का निर्देश दिया गया है. साहिबगंज आइओडब्ल्यू संजय राय ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गयी है.