दिपांशु को गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मिला सम्मान

गंगा पुनर्जीवन में सक्रिय भूमिका निभायी थी

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 8:20 PM

साहिबगंज. जिले से जल संरक्षण और गंगा पुनर्जीवन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुमार दिपांशु को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन विभाग, नदी विकास एवं गंगा पुनर्जीवन द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर उनके साथ उनकी मां प्रतिमा चौरसिया भी थीं, जो उनके संरक्षक के रूप में इस महत्वपूर्ण यात्रा में शामिल हुईं. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने जल योद्धाओं को किया सम्मानित दिल्ली पहुंचने पर 25 जनवरी 2025 को भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने निवास पर जल योद्धाओं को आमंत्रित किया. इस अवसर पर दिपांशु और अन्य जल योद्धाओं ने अपने अनुभव साझा किये. मंत्री ने उन्हें सम्मानस्वरूप उपहार प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का गौरव 26 जनवरी 2025 को कुमार दिपांशु ने कर्तव्य पथ, नई दिल्ली पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड को विशेष अतिथि के रूप में देखा. परेड के भव्य दृश्य, सांस्कृतिक झांकियां और देश की सैन्य ताकत को करीब से देखना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा. कार्यक्रम के उपरांत, उन्हें प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. 27 जनवरी 2025 को जल योद्धाओं के लिए इंडिया गेट और नेशनल वॉर मेमोरियल का दौरा आयोजित किया गया, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल के साथ विशेष दोपहर भोज आयोजित किया गया, जिसमें जल संरक्षण और गंगा पुनर्जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. यात्रा के अगले चरण में सभी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वन प्रमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर किया अनुभव साझा साहिबगंज लौटने के बाद कुमार दिपांशु ने साहिबगंज के वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग जी से मुलाकात की और दिल्ली में मिले अनुभवों को साझा किया. इस अवसर पर उनके साथ जल योद्धा आंचल कुमारी भी उपस्थित रहीं. दोनों जल योद्धाओं ने अपनी यात्रा की महत्वपूर्ण घटनाओं और जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी दी. कुमार दिपांशु और आंचल कुमारी की इस उपलब्धि से साहिबगंज जिले में गर्व और हर्ष का वातावरण है. जल संरक्षण और गंगा पुनर्जीवन के क्षेत्र में उनका योगदान युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version