13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराबाड़ी हटिया के पास बंद मकान से 14 लाख की चोरी

सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस, सीसीटीवी खंगालने में जुटी

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराबाड़ी हटिया के पास गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे मृणाल जोरदार के घर भीषण चोरी का मामला सामने आया है. घर के सभी लोग 25 दिसंबर को कोलकाता किसी रिश्तेदार के घर गयक थे. मकान मालकिन ममता जोरदार ने बताया कि गुरुवार रात जब घर पहुंचे तो देखा कि घर के मेन गेट पर ताला टूटा है. अंदर जब पहुंचे तो पाया कि सभी कमरों का ताला टूटा है. आलमीरा का गेट तोड़ कर उसमें रखे डेढ़ लाख नकद, तीन पीस सोने का हार, मंगलसूत्र, सोने का कान का झुमका, सोने की अंगूठी, चांदी के करीब 20 सिक्के समेत कई आभूषण जिसका वजन करीब दो सौ ग्राम होगी, उसकी चोरी हो गयी है. अनुमानित कीमत तकरीबन 12 लाख है. इधर, जैसे ही इस बात की खबर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे को मिली उन्होंने इसकी जानकारी नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को दी. दोनों थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे. मामले की जांच की. मकान मालिक समेत दो शिक्षक जो किराये में रहते हैं. उसके घर भी चोरी हुई. ऊपर दोनों मंजिलों पर रहते थे किरायेदार तीन मंजिले मकान में सबसे निकले मंजिल मकान मालकिन अपने बच्चों के साथ रहा करती थी, जबकि ऊपर के दोनों मंजिलों को किराए में दिया गया था. सबसे ऊपर डिंपल और जबकि दूसरे मंजिल पर वीणा महतो अपने परिवार संग रहा करती थी. तीनों महिलाएं किसी स्कूल की शिक्षक हैं. छुट्टी के दौरान 22 दिसंबर के आसपास सभी लोग अपने-अपने घर गये थे. इधर, चोरी की बात सामने आने के बाद मकान मालकिन ने अपने किराएदार को फोन कर और इस बात की जानकारी दी. यह बात सामने आयी कि वीणा महतो के कमरे से सोने का मंगलसूत्र व दस हजार नकद की चोरी हुई. डिंपल ने बताया कि उसके कान का झुमका व रीना का सोने के बाली एवं कान का टॉप कमरे में ही पड़े थे, जिसकी चोरी हुई है. एक सप्ताह में चोरी की दूसरी घटना हुई है. फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया फिंगरप्रिंट साहिबगंज . घटना के उजागर होने के दूसरे दिन थाना प्रभारी, अनुसंधानकर्ता व फिंगरप्रिंट उठाने के टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच कर कमरे में मौजूद सभी जगह के फिंगरप्रिंट लिया. पुलिस ने कमरे के दरवाजे, छिटकनी, ताला के अलावा जिसकी सीढ़ी पर कई फिंगर प्रिंट जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें