बोरियो में पत्थर से कूच कर अधेड़ हत्या की आशंका

दुर्गा टोला पहाड़ से शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:59 PM
an image

बोरियो. थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा टोला पहाड़ से पुलिस ने सोमवार सुबह शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त लोहंडा माको निवासी 55 वर्षीय मोकरो पहाड़िया के रूप में हुई है, उसके सिर पर गहरे चोट के निशान हैं. प्रथमदृष्टया हत्या पत्थर से कूच कर करने की आशंका है. बोरियो थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधेड़ मोकरो पहाड़िया की शादी दुर्गाटोला पहाड़ में हुई थी. उसकी दो बेटी और एक बेटा है, उसने अपनी पत्नी चापू पहाड़िन से तलाक ले लिया था. पर मोकरो पहाड़िया अपने ससुराल दुर्गाटोला आता-जाता था. उसकी बड़ी बेटी बेसरी पहाड़िन की शादी नवगाछी पहाड़ में कराया है. वह अपनी बेटी के घर अक्सर जाया करता था. कभी-कभार अपने ससुराल में रुक जाता था. मृतक की तलाकशुदा पत्नी चापू पहाड़िन बताती है कि रविवार को साहिबगंज हाट से दुर्गाटोला आया था. लेकिन वह अपने ससुराल नहीं गया. सोमवार सुबह पति का शव बरामद होने की खबर मिली. वहीं मृतक के साला फागू पहाड़िया ने बताया कि उसके जीजा अपनी तलाकशुदा पत्नी व बेटे से मिलने आता था. कुछ दिनों पूर्व भी मिलने आया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. हालांकि परिजनों ने अब तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है. इधर, थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version