ग्राम प्रधान की हत्या को लेकर पंकज ने सिटी विश्वकर्मा को दिया था दो लाख रुपये

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने किया मामले का उदभेदन

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:33 PM

साहिबगंज. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेववरण गांव के ग्राम प्रधान होली कोड़ा की 13 जनवरी को अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने बताया की ग्राम प्रधान होली कोड़ा हत्या की मामले में थाना के एसआई पवन कुमार यादव के साथ अनुसंधान में मामले का उदभेदन किया गया है. ग्राम प्रधान होली कोड़ा का हत्यारा कोई और नहीं, उनके घर आन-जान करने वाला पंकज कुमार गुप्ता था, जिसने मिर्जाचौकी बाजार के सिटी विश्वकर्मा के साथ मिलकर पूर्व से हत्या करने का षडयंत्र रच रखा था. पूछताछ के क्रम में पुलिस को पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि होली कोड़ा की हत्या कराने को लेकर दो लाख रुपये सिटी विश्वकर्मा को दिया गया था. सिटी विश्वकर्मा षड्यंत्र के तहत ग्राम प्रधान होली कोड़ा के साथ मॉर्निंग वाॅक पर गया और अपराधियों को फोन कर हत्या करने की बात कही. तभी घात लगाए अपराधी होली कोड़ा पर फायरिंग कर फरार हो गये. वहीं सिटी विश्वकर्मा ने भी पुलिस को यह बताया कि पंकज कुमार गुप्ता ने 2 लाख रुपये देने के बाद 50 हजार रुपये श्राद्ध कर्म करने को लेकर मांगा था और कहा था कि काम होने के बाद 50 हजार रुपये तुम्हें दे दिया जाएगा. इधर, पुलिस को पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि होली कोड़ा के घर से मेरा संबंध था. इसको लेकर होली कोड़ा के साथ कभी-कभी कहासुनी और मारपीट भी होती थी. इससे पंकज कुमार गुप्ता काफी नाराज था. पुलिस को उन्होंने यह भी बताया कि जमीन बेचने के कार्य में यह काफी हस्तक्षेप करता था और हम लोगों के लिए बीच का रोड़ा था. इसलिए इसे मारने के लिए षड्यंत्र रचकर दो लाख रुपये में सिटी विश्वकर्मा से बात की गयी थी. होली कोड़ा हत्याकांड का उद्भेदन कर दो को भेजा जेल : महादेववरण गांव के ग्राम प्रधान होली कोड़ा की हत्या मामले में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने बताया कि थाना कांड संख्या 3/25 के तहत पंकज कुमार गुप्ता और सिटी विश्वकर्मा को साहिबगंज जेल भेज दिया गया है. कहा कि इस घटना में और भी जो कोई सम्मिलित है, उसको लेकर भी छापेमारी की जा रही है और उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version