20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्तव्य परायणता की उत्कृष्ट मिसाल पेश करने की अपील

दो मिनट का मौन धारण कर पुलिस लाइन में उपाधीक्षक व पुलिस अधिकारियों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

साहिबगंज. पूरे देश में 21अक्तूबर को संस्मरण दिवस उन शहीद जवानों को याद में मनाया जाता है. जिन्होंने अपने कर्तव्य परायणता की उत्कृष्ट मिसाल पेश करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया. सोमवार को पुलिस लाइन परिसर शहीद स्मारक स्थल में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में झारखंड के चार वीर जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. उनकी शहादत को याद करते हुए पुलिस बल ने शस्त्र झुका कर सलामी दी. दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की. इसके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की ने श्रद्धांजलि अर्पित की. डीएसपी ने कहा कि आज के दिन यानी 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के आक्रमण के दौरान सीआरपीएफ के पुलिस उपाधीक्षक करम सिंह अपने 20 अन्य साथी जवानों के साथ बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये थे. हर वर्ष भारत में 21 अक्तूबर को विगत एक वर्ष में शहीद हुए जवानों की याद में समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है. कहा कि बीते एक सितंबर 2023 से 31अगस्त 2024 के बीच कर्तव्य के दौरान हमारे राज्य झारखंड समेत देश में कुल 216 पुलिस, अर्द्धसैनिक बल पदाधिकारी शहीद हुए है. मौके पर हवलदार चौहान हेंब्रम, आरक्षी सिकंदर सिंह, आरक्षी सुकेन राम व आरक्षी रामदेव महतो समेत देश के वीर सपूतों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर मेजर रोहित कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे. जैप 9 में वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि साहिबगंज – पुलिस स्मरण दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह करीब 8 बजे जैप 9 परिसर स्थित शहीद स्थल मे एसआई प्रभु प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड सहित देश के सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जहां जैप 9 के पदाधिकारी के अलावा जवान मौजूद थे. नगर थाना, जिरवाबाड़ी थाना व मुफस्सिल थाना मे शहिद को दी गई श्रद्धांजलि साहिबगंज – नगर थाना मे थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना परिसर में थाना प्रभारी पंकज दुबे व मुफस्सिल थाना परिसर में थाना प्रभारी मदन कुमार के नेतृत्व में सोमवार सुबह देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का निछावर करने वाले वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर थाना प्रभार अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंड प्रदेश में चार जवान इसके इलावा पूरे देश में में कई पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. उनके याद में 2 मिनट का मन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें