होटल व घर से विदेशी शराब जब्त, तीन हिरासत में

गुप्त सूचना पर दिग्घी में बरहरवा व रांगा थाना पुलिस के जवानों ने की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:27 PM

पतना. रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी में गुरुवार की शाम पुलिस ने फिर एक बार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर विदेशी शराब जब्त किया है. मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दिग्घी के एक होटल में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. सूचना मिलते ही गुरुवार की संध्या बरहरवा एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में बरहरवा इंस्पेक्टर सह प्रभारी रांगा थाना सुधीर कुमार पोद्दार, बरहरवा थाना व रांगा थाना पुलिस के जवानों ने अरविंद लाइन होटल व होटल के मालिक अरविंद गुप्ता के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अरविंद गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया एवं उसकी निशानदेही पर दो अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने विदेशी शराब की कई बोतलें भी जब्त की. मामले में बरहरवा एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल ने बताया कि विभिन्न कंपनी की कुल 6 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. पूछताछ के लिए अरविंद सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बरहरवा एसडीपीओ श्री खंडेलवाल ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि दिग्घी में अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. कहा कि किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नहीं होने दिया जायेगा. पहले भी दो-तीन बार की छापेमारी में 57 लाख रुपये से अधिक रुपये का शराब हो चुका है जब्त बताते चले कि दिग्घी स्थित अरविंद लाइन होटल के मालिक अरविंद गुप्ता इससे पूर्व भी अवैध शराब के मामले में तीन बार जेल जा चुके हैं. बीते वर्ष रांगा थाना पुलिस ने 3 मार्च को झारखंड से बिहार जा रही 7 लाख रुपए की 70 पेटी विदेशी शराब लोड एक पिकअप वैन जब्त थी. मामले में दिग्घी निवासी अरविंद गुप्ता को जेल भी भेजा था. वहीं, उसके तीन दिन के पश्चात यानी 6 मार्च को दिग्घी शर्मापुर रजवार टोला में ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी कर करीब 50 लाख रुपये के 500 पेटी विदेशी शराब को भी जब्त किया था. यह पुलिस की सबसे बड़ी रेड थी. उक्त मामले में भी पुलिस ने अरविंद कुमार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमें अरविंद गुप्ता ने बाद में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. वहीं, इससे पूर्व भी उनके होटल में पुलिस द्वारा हुई रेड में भारी मात्रा में शराब जब्त किया था. मामले में भी पुलिस ने अरविंद गुप्ता को जेल भेजा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version