हत्या मामले में आरोपी की तलाश में, पुलिस पहुंची स्टेशन
फूल कारोबारी नवल तांती की हत्या के आरोपी को पकड़ने के मामले में जहां पुलिस कई अन्य जगहों पर छापामारी की तो वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर भी पहुंच कर आरोपी की तलाश कर रही थी.
साहिबगंज. फूल कारोबारी नवल तांती की हत्या के आरोपी को पकड़ने के मामले में जहां पुलिस कई अन्य जगहों पर छापामारी की तो वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर भी पहुंच कर आरोपी की तलाश कर रही थी. जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि आरोपी रेलवे स्टेशन की तरफ आया है और कहीं भगाने की फिराक में है. इधर नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निश्चित रूप से सभी जगह छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में रेलवे स्टेशन के तरफ भी पुलिस गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है