बरहरवा. नगर पंचायत बरहरवा के वार्ड-10 के नया बाजार, कहारपाड़ा सहित अन्य मुहल्लों में अब तक जो विकास होना था, वो नहीं हो पाया है. यहां कई गलियों व मुहल्लों में कई समस्याओं का समाधान नहीं हो पाना लोगों के लिये चिंता का विषय है. इस वार्ड में करीब 2500 की आबादी निवास करती है तथा इस वार्ड की कुछ गलियां तंग हैं. स्थानीय वार्डवासी बताते हैं कि इतनी ज्यादा घनी आबादी वाला वार्ड होने के बावजूद यहां की सड़कों की नालियों के ढक्कन कई माह पहले टूट जाने के बाद भी मरम्मत नहीं हो सकी. वहीं कहारपाड़ा में जल निकासी नहीं होने से एक जगह पानी रुक गया है. बरसात में तो यह समस्या और बढ़ जाती है. गंदा पानी सड़क से होकर घरों तक पहुंच जाता है. आने-जाने में होने वाली परेशानी के साथ-साथ बीमारी फैलने का भी डर लगा रहता है. पहले इस मुहल्ले का पानी एनएच से होकर नाले के सहारे निकल जाता था, लेकिन अब कई स्थानों पर अतिक्रमण होने से परेशानी बढ़ गई है. यहां मुहल्ले के बीच साधु पोखर का अतिक्रमण कर लिया गया है. अतिक्रमण करने के अलावे इसमें कचड़ा फेंककर पोखर को भरने का भी काम हो रहा है. थाना पोखर को कुछ लोगों द्वारा लगातार गंदा किया जा रहा है. लोग अपने घरों के गंदा पानी को इसी में बहा रहे हैं. बरहरवा जलापूर्ति के लिये यहां सालों पहले पाइपलाइन तो बिछ गई लेकिन उससे आज तक पानी नसीब नहीं हुआ. यहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अटल मोहल्ला क्लिनिक तो खुला है, लेकिन वहां सुविधाओं का अभाव है. इस वार्ड में शहर का इकलौता स्टेडियम भी है, लेकिन इसके निर्माण के बाद आज तक इसकी मरम्मत तक नही हुई है, जबकि प्रत्येक वर्ष यहां झंडोत्तोलन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है