11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम फेज में पोस्टल बैलेट से डीडीसी व कृषि पदाधिकारी ने किया मतदान

आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास ने बताया कि प्रथम दिन डीडीसी सतीश चंद्र, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का सहित दर्जनों पदाधिकारी व 102 कर्मियों ने मतदान किया.

साहिबगंज. प्रथम फेज के तहत 13 नवंबर को मतदान होना है, वैसे मतदान पदाधिकारी व कर्मचारी जो मतदान जाकर नहीं कर सकते है. उन्होंने मंगलवार सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान किया. आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास ने बताया कि प्रथम दिन डीडीसी सतीश चंद्र, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी ने मतदान किया. दरअसल, चतरा जिले से 29, पश्चिम सिंहभूम से 33, गढ़वा से 34, गुमला से 21, हजारीबाग से 74, खूंटी से 14, कोडरमा से 11, लतेहार से 16, लोहरदग्गा से 08, पलामू से 175, रामगढ़ से 12, रांची से 56, सरायकेला खरसांवा से 26, सिमडेगा से 06, पूर्वी सिंहभूम से 20 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिले में दूसरे जिला के वैसे कर्मचारी जो साहिबगंज में निर्वाचन कार्य में लगे हैं, वे 9 नवंबर 2024 तक पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. जिले में 9 सुविधा केंद्र बनाये गये हैं, जहां अलग-अलग जिलों के कर्मचारी सुबह 07 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इन सेंटरों पर मतदान कर्मी, मतदान दल के कर्मचारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, वीडियोग्राफर, वेबकास्टिंग कर्मचारी, सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारी, वाहन चालक, सफाईकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें