साहिबगंज में प्रभात खबर व स्वीप कोषांग ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, 5 हजार लोग हुए शामिल

साहिबगंज -रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान से दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर एवं साहिबगंज स्वीप कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई.

By Kunal Kishore | April 21, 2024 1:40 PM

अमित सिंह, साहिबगंज : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य रविवार को सुबह 7:30 बजे साहिबगंज नगर के नार्थ काॅलोनी स्थित रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान से दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर एवं साहिबगंज स्वीप कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में डीसी हेमंत सती एवं डीएफओ मनीष तिवारी को प्रभात खबर के सुनील ठाकुर एवं अमित सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.

इन रास्तों से होकर गुजरी मतदात रैली

मतदाता जागरूकता रैली रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान से निकलकर गांधी चौक, स्वामी विवेकानंद चौक,पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल चौक,काॅलेज रोड,टमटम स्टैंड, टाउन हॉल, पच्छिमी रेलवे फाटक, सुभाष चौक होते हुए पुलिस लाइन मैदान पहुंचा. यहां मौजूद डीसी हेमंत सती, डीएफओ मनीष तिवारी सहित सभी पदाधिकारी व लगभग पांच हजार लोगों ने मतदान करने का शपथ लिया. मतदाता जागरूकता रैली में शामिल पांच हजार पुरुष, महिला व स्कूली बच्चे मतदाता जागरूकता का टोपी व बैच लगाये हुए थे और अपने हाथो में वोट करो देश गढ़े,पहले करें मतदान फिर करें जलपान,1 जून को मतदान केंद्र पर जाकर करें मतदान के नारे लगा रहे थे.

डीसी हेमंत सती रहे मौके पर मौजूद

मौके पर डीसी हेमंत सती, डीएफओ मनीष तिवारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता,डीएसई कुमार हर्ष,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडाईत,सीटी मैनेजर विरेश,सदर बीईईओ प्रफुल्ल सिंह, प्रभात खबर अखबार के ब्यूरो चीफ सुनील ठाकुर, नगर प्रतिनिधि अमित सिंह, दीप सिंह, इमरान,राजा नसीर, गोपाल श्रीवास्तव, गुड्डू रजक, सोनू ठाकुर,सुरज शेखर,मनोज यादव, हसामुद्दीन,मो सैफ, एजेंट जयकांत, सुनील महतो सहित हजारों लोग शामिल थे.

टाउन हॉल के पास लगा था शरबत व पानी का शिविर

साहिबगंज -रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान से दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर एवं साहिबगंज स्वीप कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई. मतदाता जागरूकता रैली में गर्मी को देखते हुए टाउन हॉल के पास रैली में शामिल लोगों
को ठंडा पानी व शरबत नगर परिषद के पदाधिकारी को कर्मचारियों ने पिलाया .वही दुसरी ओर पुलिस लाइन के मैदान में लोगों के बीच लस्सी व ठंडा का वितरण किया गया.

पदाधिकारी व मौजूद लोगों ने लिया मतदान करने का शपथ

साहिबगंज -प्रभात खबर अखबार व स्वीप कोषांग साहिबगंज के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली पुलिस लाइन के मैदान में पहुंचने के बाद वहां डीसी हेमंत सती, डीएफओ मनीष तिवारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता,डीएसई कुमार हर्ष सहित कई पदाधिकारी व उपस्थित हजारों लोगों ने मतदान करने का शपथ लिया.

Also Read : बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी

Exit mobile version