9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मच्छरदानी लेने के चक्कर में ठगी के शिकार हुए 18 ग्रामीणों के बैंक खाते किये गये लॉक

मच्छरदानी के चक्कर हो रहा नुकसान

पतना. जिले के रांगा थाना क्षेत्र के आदिम जनजाति बहुल गांव के लोगों के साथ मच्छरदानी के नाम पर हुई ठगी के मामले में प्रशासन ने 18 ग्रामीणों के खाते को लॉक करवा दिया है. मामले को अखबार प्रभात खबर ने प्रमुखता से लगातार प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की. विदित हो कि बीते 14 अगस्त को तिलभीठा गांव पहुंचकर पांच व्यक्तियों ने खुद को स्वास्थ्य विभाग के एनजीओ का सदस्य बताते हुए गांव वालों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया था, और उसके बदले एक रजिस्टर में गांव वालों के आधार नंबर व अंगूठे का निशान ले लिया था. उसके अगले दिन बाद ही ग्रामीणों के खाते से निकासी हो गयी. खाते में पैसा आते ही साइबर ठग उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे. मामले में आपके अपने अखबार प्रभात खबर ने ””””””””डेढ़ सौ रुपए काम मच्छरदानी पहाड़ियां समुदाय के लिए बना जी का जंजाल, पेंशन की राशि से भी धोना पड़ रहा है हाथ, 40 दिन बाद भी साइबर तक कर रहे हैं खाते से अवैध निकासी”””””””” शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद रांगा थाना के प्रभारी थाना प्रभारी सत्यवान कुंभकार ने गांव पहुंचकर सभी के खाते की जानकारी ली और संबंधित बैंक जाकर सभी खाते को लॉक करवाया. वहीं, ग्रामीण रूबेन मालतो ने बताया कि फिंगरप्रिंट लगाने वाले 8 और लोगों के खाते से साइबर ठगों द्वारा पैसे की निकासी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें